राहुल गांधी को मिल गया 'चाणक्य' का साथ, EC पर क्या और तीखे हमले करेंगे LoP?

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 13:33 IST

राहुल गांधी को शरद पवार का समर्थन मिला है. पवार ने चुनाव आयोग पर राहुल के आरोपों को सही ठहराया और अमित शाह से जवाब मांगा. एनसीपी-एससीपी सोमवार को बिहार की मतदाता सूची पर प्रदर्शन करेगी.

राहुल गांधी को मिल गया 'चाणक्य' का साथ, EC पर क्या और तीखे हमले करेंगे LoP?राहुल गांधी को शरद पवार का साथ मिल गया है.

कथित तौर पर फर्जी मतादाता सूची को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले एक बड़े नेता का साथ मिल गया है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब राहुल गांधी आयोग पर अपने हमले और तेज करेंगे. दरअसल, एनसीपी-एससीपी के प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी के आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देना चाहिए था, लेकिन वह मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी सोमवार को बिहार की मतदाता सूची को लेकर प्रदर्शन करेगी, क्योंकि इस मुद्दे पर संसद में पिछले 15 दिनों से हंगामा चल रहा है. सच्चाई जनता के सामने नहीं आ पा रही है.

राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग पर बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी और बीजेपी के साथ साठगांठ का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में मतदाता सूचियों में हेराफेरी की गई है, जिसके सबूत उन्होंने सार्वजनिक रूप से पेश किए . इस पर पवार ने कहा कि राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और यह गृह मंत्री की जिम्मेदारी थी कि वे इस पर स्पष्टता लाएं. लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा कर दूसरा मुद्दा उठाने की कोशिश की.

पवार का यह बयान काफी अहम

पवार का यह बयान विपक्षी एकता को मजबूत करने और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पवार ने बिहार की मतदाता सूची को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से संसद में इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है, लेकिन असली स्थिति जनता के सामने नहीं आ रही. यही कारण है कि हमें बिहार को लेकर आशंकाएं हैं. एनसीपी-एससीपी प्रमुख ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेगी, जिसमें बिहार की मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह कदम विपक्षी दलों के उस अभियान का हिस्सा है, जिसमें वे चुनाव आयोग से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.

बिहार में मतदाता सूची को लेकर विवाद जुलाई 2025 से शुरू हुआ, जब विपक्ष ने विशेष गहन मतदाता सूची संशोधन (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाए. विपक्ष का दावा है कि इस प्रक्रिया में 45-50 लाख मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने संसद के बाहर SIR पोस्टर फाड़कर विरोध प्रदर्शन भी किया है. पवार ने इस संदर्भ में कहा कि संसद में चर्चा के बावजूद सच्चाई सामने नहीं आई, जिसके चलते सड़क पर उतरने का फैसला लिया गया है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

First Published :

August 09, 2025, 13:33 IST

homenation

राहुल गांधी को मिल गया 'चाणक्य' का साथ, EC पर क्या और तीखे हमले करेंगे LoP?

Read Full Article at Source