/
/
/
राहुल गांधी मीटिंग में बताते ही रह गए हरियाणा में मिली हार के कारण, नहीं पहुंचे हुड्डा-उदयभान
चंडीगढ़. हरियाणा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के कारणों की समीक्षा के लिए गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हार पर नाराज दिखाई दिए. उन्होंने हार के कारण गिनाए और दो टूक कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी रहा. राहुल ने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, इस वजह से पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया. बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान नहीं पहुंचे.
बैठक में हार के कारणों को जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का फैसला लिया गया. कमेटी हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट बनाएगी और उसे हाईकमान को सौपेंगी. कमेटी में किन चेहरों को शामिल किए जाएगा, फिलहाल यह अभी तय नहीं हुआ है. मीटिंग करीब करीब आधे घंटे चली. हुड्डा-सैलजा के बीच मतभेदों का मुद्दा भी मीटिंग में सामने आया. इस पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि चुनाव आयोग से लेकर नेताओं के आपसी मतभेद तक हार के कारणों में शामिल हैं.
सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, लालू यादव के समधी और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव को मीटिंग में नहीं बुलाया गया था.
बैठक के बाद अजय माकन ने कहा, ‘मीडिया के लोग भी मानते होंगे कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित थे. एग्जिट पोल और असल नतीजों में जमीन-आसमान का अंतर था. हरियाणा में मिली हार के अलग-अलग कारण क्या हो सकते हैं, इस पर चर्चा की गई. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी आगे कदम उठाए जाएंगे, उसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.
Tags: Haryana Election, Haryana news, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
October 10, 2024, 20:24 IST