राहुल गांधी विदेश जाकर कई बार RSS पर लगा चुके हैं तोहमत, यहां देखें टाइमलाइन

3 weeks ago

Last Updated:October 03, 2025, 08:04 IST

Rahul Gandhi vs RSS: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से विदेशी धरती से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ टिप्‍पणी की है. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी ने विदेश से संघ पर हमला बोला है.

राहुल गांधी विदेश जाकर कई बार RSS पर लगा चुके हैं तोहमत, यहां देखें टाइमलाइनराहुल गांधी ने एक बार फिर से विदेश से आरएसएस पर हमला बोला है.

Rahul Gandhi vs RSS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से सात समंदर पार से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है. उन्‍होंने कोलंब‍िया की EIA यून‍िवर्सिटी में ‘द फ्यूचर इज टुडे’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि RSS की विचारधारा के मूल में कायरता है. इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के 2023 में चीन को लेकर दिए बयान का हवाला दिया. राहुल ने कहा कि अगर आप विदेश मंत्री के एक बयान पर गौर करें तो उन्होंने कहा था कि चीन हमसे कहीं ज्यादा शक्तिशाली है. हम उससे कैसे लड़ सकते हैं? इस विचारधारा के मूल में कायरता है. वे कमजोर लोगों को मारते हैं और ताकतवर लोगों से दूर भागते हैं. यही भाजपा-RSS का स्वभाव है.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश से आरएसएस को निशाना बनाया है. यहां देखें पूरी टाइमलाइन -:

अक्टूबर 2025 – कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी
कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस का यही स्वाभाव है. अगर आप विदेश मंत्री के एक बयान पर गौर करें तो देखेंगे कि उन्होंने कहा कि चीन हमसे कहीं ज्यादा शक्तिशाली है. वह उससे कैसे लड़ सकता हूं. इस विचारधारा के मूल में ही कायरता है.’ राहुल ने कहा, ‘अपनी किताब में सावरकर ने लिखा है कि एक बार उन्होंने और उनके दोस्तों ने मिलकर एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी थी और उस दिन उन्हें बेहद खुशी हुई. अगर पांच लोग मिलकर एक व्यक्ति कि पिटाई करते हैं और इससे उन्हें खुशी मिलती है तो यह एक तरह की कायरता है. कमजोर लोगों को पीटना, यही आरएसएस की विचारधारा है.’

9 सितम्बर 2024 – अमेरिका (टेक्सास)
राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक कार्यक्रम में कहा था, ‘आरएसएस मानता है कि भारत ‘एक विचार’ है, जबकि हम मानते हैं कि भारत ‘कई विचारों’ से बना है. हम अमेरिका की तरह मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है. सबको भागीदारी का मौका मिलना चाहिए और यही लड़ाई है.’

मार्च 2023 – ब्रिटेन यात्रा
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जहां लोकतांत्रिक मूल्यों का महत्व न हो. राहुल गांधी ने कहा था कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने की जरूरत है इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता. लंदन दौरे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर भी निशाना साधा था. उन्होंने RSS को एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन बताते हुए आरोप लगाया कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्‍पीटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. इसका कारण RSS नामक एक संगठन है. यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.’

मई 2023 – अमेरिका
अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस और भाजपा भारत में सभी राजनीतिक साधनों को ‘नियंत्रित’ कर रहे हैं. सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने दावा किया कि गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय आज असहाय महसूस कर रहे हैं.

2018 – ब्रिटेन
राहुल गांधी सिंगापुर के दौरे के बाद लंदन दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरएसएस भारत की संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है और आरएसएस की सोच अरब देशों की मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी है. वहीं, कांग्रेस भारत के लोगों को जोड़ने का काम करती है. भाजपा ने उस वक्त कहा था कि राहुल गांधी को सुपारी लेकर हिंदुस्तान को खत्म करने की कोशिश बंद करना चाहिए.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 03, 2025, 08:04 IST

homenation

राहुल गांधी विदेश जाकर कई बार RSS पर लगा चुके हैं तोहमत, यहां देखें टाइमलाइन

Read Full Article at Source