Last Updated:October 23, 2025, 11:32 IST
indian railway-कोकराझार और सलाकाटी के बीच नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ट्रैक पर आईर्डडी विस्फोट से आठ ट्रेनें रुकीं, मरम्मत के बाद ऑपरेशंस शुरू हुआ.घटना की जांच जारी है.रेलवे के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

नई दिल्ली. असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र में कोकराझार और सलाकाटी के बीच गुरुवार तड़के करीब 1 बजे रेलवे ट्रैक पर जोरदार विस्फोट हुआ. इस धमाके से नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन में ट्रेनों का ऑपरेशंस कुछ समय के लिए रुक गया. संभावना जताई जा रही है कि विस्टफोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईर्डडी) से कराया गया है. इससे ट्रैक और स्लीपर्स को नुकसान पहुंचाया.
नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे एक अधिकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब यूपी अजारा शुगर मालगाड़ी ट्रैक से गुजर रही थी. लोको पायलट ने अचानक तेज झटका महसूस किया, जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. जांच करने पर पता चला कि ट्रैक और स्लीपर्स को नुकसान पहुंचा.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, असम पुलिस और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और व्यापक जांच शुरू की. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन विस्फोट के कारण आठ ट्रेनों को रोका गया. इसके अलावा इस ट्रैक से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से बाधित रहीं.
नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मरम्मत का काम सुबह 5:25 बजे तक पूरा हुआ और रेल सर्विस सामान्य हो गईं. इतना ही नहीं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस क्षेत्र में ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारी ने कहा कि सभी एजेंसियां अपराधियों की पहचान और यात्रियों व रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आपस में को आर्डिनेट कर रही हैं. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस हमले के पीछे के मकसद क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इसके पीछे कौन हो सकता है? ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों का ऑपरेशंंस दोबारा से शुरू हो गया है. इसके साथ ही संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
October 23, 2025, 11:32 IST