रेलवे पर भारी पड़ रहा किसान आंदोलन, आज फिर लंबी दूरी की 14 ट्रेनें की रद्द

1 week ago

रेलवे पर भारी पड़ रहा किसान आंदोलन, आज फिर लंबी दूरी की 14 ट्रेनें की रद्द, यात्री परेशान, देखें सूची

होम

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

रेलवे पर भारी पड़ रहा किसान आंदोलन, आज फिर लंबी दूरी की 14 ट्रेनें की रद्द, यात्री परेशान, देखें सूची

 twitter.com/NWRailways)उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक दिन पहले ही मंगलवार को 20 ट्रेनें कैंसिल की थी. (Photo credit : twitter.com/NWRailways)

जयपुर. किसानों का आंदोलन अब दिन प्रतिदिन रेलवे और रेल यात्रियों पर भारी पड़ता जा रहा है. आंदोलन के तहत किसानों की ओर से पटरियों पर डाले गए पड़ाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे प्रभावित मार्ग की ट्रेनों को लगातार रद्द कर रहा है. NWR ने आज फिर से लंबी दूरी की 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इससे पहले मंगलवार को 20 ट्रेनें रद्द की गई थी. बीते छह दिनों में पांच दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर उनका मार्ग बदल दिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधन के अनुसार 24 अप्रेल को 14 ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके तहत आज गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी और गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना को रद्द रखा गया है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04744 लुधियाना-चूरू, गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना और गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार को भी आज रद्द रखा गया है.

ये ट्रेनें भी रहंगी रद्द
इनके अलावा गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार, गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश और गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को भी 24 अप्रेल को रद्द रखा गया है. इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा और गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर को 25 अप्रेल को रद्द रखा गया है. ट्रेनों के लगाातर रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

समर स्पेशल ट्रेनें भी रद्दीकरण की चपेट में आ रही हैं
रेलवे प्रबंधन के अनुसार आंदोलन के कारण रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं. आंदोलन जितना लंबा चलेगा उतनी यात्रियों की परेशानी बढ़ना लगभग तय है. किसान आंदोलन के कारण समर स्पेशल ट्रेनों का भी पूरा फायदा पैसेंजर्स को नहीं मिल पा रहा है. वे ट्रेनें भी रद्दीकरण की चपेट में आ रही हैं.

.

Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 12:09 IST

Read Full Article at Source