रोहतास में ठंड के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 7 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

18 hours ago

Last Updated:January 04, 2026, 21:13 IST

यह आदेश रोहतास जिले में 5 जनवरी 2026 से प्रभावी है और 7 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें.

रोहतास में ठंड के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 7 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूल बंदी की अवधि बढ़ा दी है. पहले जहां जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को 4 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश था. लेकिन, अब इस बंदी को बढ़ाकर 7 जनवरी 2026 तक कर दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा औपचारिक आदेश जारी किया गया है.

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
जिले में अत्यधिक ठंड के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है. खासकर सुबह के समय बढ़ी ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह आदेश जिला पदाधिकारी, रोहतास से प्राप्त निर्देश के अनुसार लागू किया गया है.

शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित
आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्रारंभिक विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित रहेंगी. इसके साथ ही सभी प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी 7 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे. पहले यह बंदी केवल 4 जनवरी 2026 तक लागू थी, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इसमें तीन दिनों की और वृद्धि कर दी है.

कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षा चलेगी
वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है. इन कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां संशोधित समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएंगी. आदेश के तहत अब इन कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.50 बजे तक ही किया जाएगा जिससे छात्रों को सुबह की अत्यधिक ठंड से राहत मिल सके.

विशेष कक्षाओं एवं परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्ति
हालांकि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाओं एवं परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है. ऐसे में परीक्षा से संबंधित गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी. यह आदेश रोहतास जिले में 5 जनवरी 2026 से प्रभावी है और 7 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें.

About the Author

Amita kishor

न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क...और पढ़ें

First Published :

January 04, 2026, 21:13 IST

homebihar

रोहतास में ठंड के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, 7 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

Read Full Article at Source