Last Updated:December 11, 2025, 11:14 IST
तामिलनाडु सरकार ने लैंग्वेज पार्क का उद्घाटन किया है. इस पार्क में तामिल संस्कृति से लेकर अनोखे पौधों की एक जानकारी क्यूआर कोड के जरिए दी जाएगी. साथ ही इसमें एंट्री फीस काफी किफायती रखा गया है.
लैंग्वेज पार्क लोगों के लिए खुला. तमिलनाडु के कोयंबटूर में तमिल भाषा की शास्त्रीय विरासत को समर्पित सेम्मोझी क्लासिकल लैंग्वेज पार्क अब आम जनता के लिए खुल गया है. यह पार्क क्या है? यह एक अनोखा थीम आधारित हरित क्षेत्र है, जो तमिल भाषा की प्राचीनता और साहित्य को प्रकृति से जोड़कर पेश करता है. यहां आगंतुक न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं, बल्कि तमिल संस्कृति की गहराई को भी समझ सकते हैं. पार्क को तमिलनाडु सरकार ने विकसित किया है, जिसकी लागत 208.50 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 25 नवंबर को इसका उद्घाटन किया था, और अब गुरुवार से यह पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए उपलब्ध है.
पार्क कहां बना है? कोयंबटूर के गांधीपुरम इलाके में ऐतिहासिक जेल ग्राउंड पर, जो 45 एकड़ में फैला हुआ है. यह जगह पहले जेल थी, लेकिन अब इसे विश्वस्तरीय हरित क्षेत्र में बदल दिया गया है. पार्क का मुख्य उद्देश्य तमिल भाषा की क्लासिकल स्टेटस को सम्मान देना है, साथ ही आधुनिक मनोरंजन और शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करना. प्रवेश द्वार पर ही एक आकर्षक कास्केडिंग वॉटरफॉल है, जो आगंतुकों का स्वागत करता है.
किसने बनाया?
तमिलनाडु सरकार की पहल पर, राज्य के लोक निर्माण विभाग और पर्यावरण विशेषज्ञों की टीम ने इसे डिजाइन किया है. इसका विचार तमिल भाषा की समृद्धि को बढ़ावा देने से आया, जो संगम साहित्य से जुड़ी है. पार्क में कई थीम वाले फॉरेस्ट हैं, जैसे क्लासिकल लैंग्वेज फॉरेस्ट (तमिल साहित्य से प्रेरित पौधे), एरोमैटिक फॉरेस्ट (सुगंधित पौधे), फाइव-फोल्ड फॉरेस्ट, फ्लावर फॉरेस्ट, पजल फॉरेस्ट, शैडो फॉरेस्ट और हेल्थ फॉरेस्ट. संगम साहित्य में वर्णित चंपा वृक्ष के लिए विशेष जोन है.
इसकी खासियत क्या है?
पार्क की सबसे बड़ी विशेषता है इसका शैक्षणिक पहलू – हर पौधे और पेड़ पर QR कोड लगा है, जिसे स्कैन करके आगंतुक उसकी पूरी जानकारी पा सकते हैं, जैसे वैज्ञानिक नाम, सांस्कृतिक महत्व और फायदे. यहां एक विशाल रोज गार्डन है, जिसमें 1,000 से ज्यादा किस्मों के गुलाब हैं. हर्बल गार्डन और घना वुडलैंड जोन प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण हैं.
क्या-क्या खासियत है-
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 500 सीटों वाला ओपन-एयर थिएटर है, जहां पारंपरिक नृत्य और प्रस्तुतियां होंगी. आधुनिक सुविधाएं जैसे ओपन-एयर जिम, वॉकिंग ट्रैक, 100 से ज्यादा स्टोन बेंचेस और डेकोरेटिव लाइटिंग पार्क को रात में भी खूबसूरत बनाती हैं. बच्चों के लिए सक्षम-हितैषी (समावेशी) खेल क्षेत्र है, जहां सभी बच्चे बिना भेदभाव खेल सकते हैं.कितना है प्रवेश शुल्क?
वयस्कों के लिए 15 रुपये, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 रुपये. मासिक वॉकिंग पास 100 रुपये में उपलब्ध है. फोटोग्राफी के लिए स्टिल कैमरा 25 रुपये, वीडियो 50 रुपये, फिल्म शूट 25,000 रुपये प्रतिदिन और शॉर्ट फिल्म 2,000 रुपये. पार्क सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. यह पार्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि तमिल भाषा की क्लासिकल विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा. कोयंबटूर अब एक नई पर्यटन आकर्षण के साथ चमक रहा है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Coimbatore,Tamil Nadu
First Published :
December 11, 2025, 11:14 IST

5 hours ago
