लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, दिल्ली में बड़े टारगेट का था प्लान

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 14:19 IST

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हरियाणा सीमा के पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड शूटरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर हत्या, डकैती और उगाही समेत 15 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं...और पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, दिल्ली में बड़े टारगेट का था प्लानपंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हरियाणा सीमा के पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड शूटरों को गिरफ्तार किया है

Punjab: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हरियाणा की सीमा के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो मोस्ट वांटेड शूटरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर हत्या, डकैती, उगाही और हथियार तस्करी जैसे 15 से ज्यादा संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं.

पटियाला-अंबाला हाईवे से दबोचे गए शूटर

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस की AGTF ने यह कार्रवाई पटियाला-अंबाला हाईवे के पास एक गांव में की. दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे और कई राज्यों में उनकी तलाश जारी थी.

बरामद हुए हथियार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस मामले में SAS नगर के स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

In a major breakthrough, Anti Gangster Task Force (#AGTF) Punjab, arrests two most-wanted Lawrence Bishnoi gang operatives from #Patiala#Ambala Highway near Village Shambhu.

विक्की मर्डर केस में भी वांछित

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वॉन्टेड थे. पुलिस का कहना है कि विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर ये दोनों अपराधी पंजाब लौटे थे ताकि यहां 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में बड़े और सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दे सकें.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों काफी समय से नेपाल में छिपे हुए थे और आज ही सुबह पंजाब पहुंचे थे. दोनों का प्लान 15 अगस्त के आस-पास बड़े टारगेट की हत्या करने का था. बता दें कि दोनों पिछले कुछ समय नेपाल में बिश्नोई गैंग का नया वसूली सेन्टर तैयार करने में लगे हुए थे.

कई राज्यों में फैला आपराधिक नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास बेहद लंबा है. इनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में हत्या, डकैती, उगाही और हथियार अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं.

DGP का बयान

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस कार्रवाई को राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी अभियान

पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर संगठित अपराध के खिलाफ वृहद अभियान छेड़ा हुआ है. पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से न सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमर टूटेगी बल्कि यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि पंजाब पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 14, 2025, 13:20 IST

homenation

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार, दिल्ली में बड़े टारगेट का था प्लान

Read Full Article at Source