मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में शामिल 4 शूटरों में से दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. उनसे पूछताछ चल रही है. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य होने का दावा किया था. उधर, लॉरेंस गैंग ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन एक हत्याकांड में एक दूसरा एंगल भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है एक स्लम एरिया का रिडेवलपमेंट होना था. रिडेवलपमेंट के विरोधी बाबा सिद्दीकी कर रहे थे. पुलिस इस हत्या के सभी कड़ी की बारीकी से जांच कर रही हैं.
शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कई कायास लगाए जा रहे हैं. लॉरेंस के एंगल के आलावा मुंबई स्पेशल सेल ने दूसरे एंगल की भी जांच करनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बांद्रा इलाके में एक स्लम का रिडेवलपमेंट होना था. दिवंगत एनसीपी नेता उस स्लम के रिडेवलपमेंट का विरोध कर रहे थे. इसके बाद से उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. उनको Y-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी. मुंबई पुलिस हत्याकांड में स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के एंगल से भी जांच कर रही है. अब बाबा सिद्दीकी किस वजह से उसका विरोध कर रहे थे, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
बाद्रां में स्लम रिडेवलपमेंड के विरोध करने पर खेरवंडी पुलिस ने उनके बेटे और कांग्रेस से विधायक जिशान को अगस्त में अरेस्ट भी किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीनों शूटरों की पहचान उजागर कर दी है. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. लॉरेंस गैंग ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं, पुलिस ने लॉरेंस गैंग के हाथ होने से अभी इंकार कर दिया है.
पुलिस ने गोली चलाने वाले सभी शूटरों की पहचान उजागर कर दी है. पुलिस ने बताया कि दो शूटर धर्मराज और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा उत्तर प्रदेश के बहराइतच जिले के रहने वाले हैं. दोनों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है. वहीं, तीसरे की पहचान हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह के रूप में हुई है. तीनों शूटर अंडरवर्ल्ड की दुनिया मे नाम बनाना चाहते है.
Tags: Mumbai crime, Mumbai murder
FIRST PUBLISHED :
October 13, 2024, 13:53 IST