Last Updated:November 08, 2025, 12:53 IST
Vande Bharat Sleeper Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 8 नवंबर 2025 को चार नई वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया. इसके साथ ही 4 नए रूट पर अब सेमी हाई-स्पीड प्रीमियम ट्रेन दौड़ेगी. इन सबके बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच के मेंटेनेंस के लिए जोधपुर में यार्ड बनाया जाएगा. (फाइल फोटो)Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेल की अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड प्रीमियम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए जल्द ही एक डेडिकेटेड मेंटेनेंस फैसिलिटी अस्तित्व में आ जाएगा. नॉर्थवेस्ट रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस और वर्कशॉप सुविधा राजस्थान के जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर तैयार की जा रही है, जिसका पहला चरण जून 2026 तक पूरा हो जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर मेजर अमित स्वामी ने कहा कि यह हाई-टेक सुविधा करीब ₹360 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है. वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोचों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पहली बार उनके लिए एक विशेष डिपो तैयार किया है. यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा. अमित स्वामी के अनुसार परियोजना को दो चरणों में विकसित किया जा रहा है. पहला चरण (जून 2026 तक) पूरा होगा. इसके लिए 600 मीटर लंबा ट्रैक तैयार किया जाएगा. एक समय में 24 वंदे भारत स्लीपर कोचों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा. इसपर ₹167 करोड़ की लागत आएगी. दूसरे चरण के तहत 178 मीटर लंबा अतिरिक्त ट्रैक बनाया जाएगा. इसका काम जून 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है. तकरीबन 195 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फैसिलिटी में वर्कशॉप कॉम्प्लेक्स और ट्रेनिंग सिम्युलेटर होंगे.
होंगी कई सुविधाएं
इस सुविधा में एक उन्नत व्हील रैक सिस्टम, विशेष परीक्षण प्रयोगशाला और ट्रेन सिम्युलेटर भी होंगे, जहां वंदे भारत ट्रेन से जुड़े हाई-टेक उपकरणों की जांच और ट्रेनिंग दी जाएगी. यह भारतीय रेलवे की सुरक्षा, सटीकता और प्रदर्शन बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि डिपो में तीन-स्तरीय निरीक्षण सुविधा होगी और यह एक समय में तीन वंदे भारत ट्रेनों की मेंटेनेंस कर सकेगा. वर्कशॉप में ऐसी उन्नत मशीनरी लगाई जा रही है, जो पूरी ट्रेन रेक को एक साथ उठाने, ड्रॉप पिट टेबल की मदद से बोगियों को आसानी से ट्रांसफर करने और बिना बाधा के व्हील-टर्निंग और अन्य तकनीकी कार्य करने में सक्षम होगी.
8-9 ट्रेनों का रोजाना मेंटेनेंस
अमि स्वामी ने आगे बताया कि यह सुविधा आठ से नौ ट्रेनों की रोजाना मेंटेनेंस करने की क्षमता रखेगी. वंदे भारत स्लीपर कोचों को हर चार दिन में या 3,500 किमी चलने के बाद मेंटेनेंस के लिए ऐसे डिपो में लाना होगा. देश में ऐसी 5 मेंटेनेंस फैसिलिटि तैयार की जाएंगी. जोधपुर के अलावा ऐसे चार और मेंटेनेंस डिपो देशभर में स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें बिजवासन (दिल्ली), थानीसंद्रा (बेंगलुरु), आनंद विहार (दिल्ली) और वाडी बंदर (मुंबई) शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस-भारत की संयुक्त कंपनी Kinet Railway Solution तकनीकी साझेदार हैं. बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जल्द ही देश के प्रमुख मार्गों पर संचालित होने वाली हैं. नई सुविधा के संचालन के बाद इन ट्रेनों की नियमित और हाई-टेक मेंटेनेंस सुनिश्चित होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और निर्बाध सेवाएं मिलने की उम्मीद है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
November 08, 2025, 12:53 IST

2 hours ago
