Last Updated:April 16, 2025, 06:49 IST
Haryan News: चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में वकील संजीव तक्षक ने ओवरलोडिंग की शिकायत की, जिस पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उन्हें बाहर निकलवा दिया. मंत्री ने ओवरलोडिंग पर काबू पाने का आश्वासन दिया...और पढ़ें

मंगलवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे.
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग और अवैध खनन के मामले में एक शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर आरोप लगाए और सवाल उठाए. बैठक में डीसी और एसपी ने भी शिकायतकर्ता को शांति बनाए रखने की सलाह दी, लेकिन शिकायतकर्ता वकील संजीव तक्षक कहता रहा कि यह तरीका सही नहीं है. इस दौरान हुए हंगामे के बीच कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा, “बाहर करो इसे, ये गुंडा है क्या.” इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने शिकायतकर्ता को बैठक से बाहर निकाल दिया.
दरअसल, मंगलवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व निर्धारित 15 परिवादों पर सुनवाई की. इनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा किया गया, 4 का शीघ्र समाधान करने के लिए समय दिया गया, जबकि 5 को अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया. बैठक में ओवरलोडिंग, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, बैंक, शिक्षा विभाग, नगर योजनाकार विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़े 15 परिवाद रखे गए थे. पूर्व निर्धारित परिवादों पर सुनवाई के बाद मंत्री ने अन्य शिकायतों पर भी सुनवाई की. कुछ मामले शांतिपूर्वक निपट गए, जबकि कुछ पर काफी गहमागहमी हुई. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तय समय में समाधान करने के निर्देश दिए.
वकील संजीव तक्षक ने कृषि मंत्री के सामने ओवरलोडिंग की शिकायत की, बोल कि पांच साल से इस मामले को उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन समाधान नहीं कर पाया. वकील ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऊपर तक सेटिंग हैं. मंत्री जी आप भी बोल दो कि यह आपके बस से बाहर है. यह सुनकर मंत्री गुस्सा हो गए और फिर वकील को बाहर निकलवा दिया. मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने माना कि ओवरलोडिंग के मामले ज्यादा हैं और नाके लगाकर इस पर काबू पाया जाएगा.
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तय समय में समाधान करने के निर्देश दिए.
पीएम मोदी के दौरे पर भी बोले मंत्री
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हरियाणा दौरे के बाद विकास को नई गति मिलेगी. दीपेंद्र हुड्डा के पीएम मोदी द्वारा दोनों प्रोजेक्ट कांग्रेस राज में लाने की बात पर उन्होंने कहा कि जिसका भी राज होगा, वह विकास करेगा ही. कांग्रेस की बजाय भाजपा के राज में विकास कई गुना हुआ है. ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ योजना के रजिस्ट्रेशन और फर्जीवाड़े की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए खामियों को दूर किया जाएगा. मंडियों की बजाय सीधे तेल मिल संचालकों द्वारा सरसों खरीद मामले में उन्होंने कहा कि फाल्ट जरूर है, शिकायत मिलते ही तेल मिल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. विनेश फोगाट मामले में मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए बेहतर कर रही है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर योजनाएं लागू की हैं.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
April 16, 2025, 06:49 IST