Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पास हो गया. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की मंजूरी के बाद अब यह बिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास जाएगा. उनकी मंजूरी के बाद यह कानून की शक्ल ले लेगा. आज शुक्रवार है. ऐसे में जुम्मे की नमाज के बाद देश में शांति का माहौल बिगड़ने का डर भी मंडरा रहा है. जिसे देखते हुए दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक देश के हर हिस्से में सुरक्षा के व्यापक इंतजार किए गए हैं. आईबी भी अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
वक्फ बिल पर जेडीयू में फूट पड़ती नजर आ रही है. मोदी सरकार को वक्फ बिल पर एनडीए के पुराने सहयोगी बीजू जनता दल (बीजेडी) से बड़ा बेनिफिट मिला. पहले बीजेडी ने वक्फ बिल का विरोध करने की बात कही थी, और अपने सांसदों को वक्फ बिल के खिलाफ वोट देने के लिए कहा था, लेकिन अब पार्टी ने अपने सांसदों को इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से वोट देने की छूट दे दी है. बीजेडी ने राज्यसभा में अपने सांसदों के लिए कोई व्हिप जारी नहीं किया है और न ही कोई खास निर्देश दिया है. पार्टी के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पहले यह माना जा रहा था कि कभी बीजेपी की सहयोगी रही बीजेडी इस बिल के खिलाफ वोट कर सकती है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की तरफ से राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी के मुताबिक लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद संगठन ने तुरंत राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है. बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से पहले बोर्ड ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है. राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में बोर्ड ने कहा कि यह अधिनियम पूरी तरह से असंवैधानिक है और देश के मुसलमानों पर हमला है. AIMPLB ने कहा, “हमारा मानना है कि अधिनियम के प्रावधानों पर गंभीरता से पुनर्विचार की आवश्यकता है क्योंकि वे भारत के संविधान के तहत गारंटीकृत मौलिक अधिकारों के साथ असंगत हैं, विशेष रूप से धार्मिक स्वतंत्रता, समानता और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा के संबंध में.” मुस्लिम संगठन ने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए, हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें आपके लिए सुविधाजनक समय पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान करें ताकि हम अपनी चिंताओं को प्रस्तुत कर सकें और संवैधानिक ढांचे के भीतर संभावित समाधानों पर चर्चा कर सकें.”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: 'भाजपा वाले हमें धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे'
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, “… भाजपा वाले हमें धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसका शुरू से ही विरोध कर रहे हैं… केंद्र सरकार ने ये ठीक नहीं किया और इसलिए जनता रुष्ट है…”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: 'वक्फ बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि...', जीतन राम मांझी ने क्या कहा
गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “वे (विपक्ष) तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, यह बिल(वक्फ संशोधन) किसी के पक्ष, विपक्ष में नहीं है. वक्फ बोर्ड का प्रबंधन ऐसे लोगों के पास था जहां गरीबों की भलाई के लिए पैसा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था… जब तीन तलाक का मुद्दा आया, तो वे इसका विरोध कर रहे थे. जब 370 को खत्म किया गया, तो वे उसका भी विरोध कर रहे थे… यह जो बिल पारित हुआ है, वह ऐतिहासिक है, यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि एक खराब व्यवस्था के खिलाफ है…”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: यह मुसलमानों की नहीं बल्कि संविधान की लड़ाई है, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले
दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने पर कहा, “हम सभी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे… सुप्रीम कोर्ट संविधान का संरक्षक है. यह मुसलमानों की नहीं बल्कि संविधान की लड़ाई है. संविधान हमें समानता का अधिकार देता है… क्या आप(भाजपा) हमारे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को छीन लेंगे?..”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: हमारे पास अब कोर्ट का रास्ता बचा है, सपा सांसद जिया उर रहमान बोले
दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “हमने और विपक्ष की तमाम पार्टियों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है और इस सिलसिले में आगे की क्या रणनीति बनानी है, यह तय करना है…यह बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है. हमारे पास अब कोर्ट का रास्ता बचा है… हम सबसे चर्चा करके आगे का कदम उठाएंगे…हमारे लिए यह इतिहास का एक बुरा दिन रहेगा…”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक को अगले सप्ताह मिल सकती है राष्ट्रपति की मंजूरी
शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, वक्फ संशोधन विधेयक को अगले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की संभावना है, जिसके बाद सरकार जल्द ही नियमों की अधिसूचना जारी कर देगी. वक्फ संशोधन बिल को 2 अप्रैल की देर रात लोकसभा में पास किया गया था, जबकि 4 अप्रैल की तड़के सुबह राज्यसभा में बिल को मंजूरी मिली.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी दूसरी याचिका
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वक्फ संशोधन कानून पर यह सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने वाली दूसरी याचिका है. इस बिल को संसद से पारित किया जा चुका है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
वक्फ बोर्ड से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की गई है. एक दिन पहले ही संसद से पारित हुए वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताते हुए चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द ही इस मामले में सुनवाई के लिए वक्त तय किया जाएगा.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: बेटा बाप से बगावत कर रहा है.... वक्फ बिल पर क्याा बोले बिहार के डिप्टी सीएम?
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो कानून नहीं मानेंगे उन्हें जेल जाना पड़ेगा , यह भारत है पाकिस्तान नहीं, जो इसे नहीं मानने की बात करते हैं वे देश द्रोही हैं. देश में किसी की जमींदारी नहीं जो कानून को नहीं मानेंगे. जो इसे मामले के लिए तैयार नहीं है और इसके विरोध में बयान दे रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. विरोध वे लोग कर रहे हैं जो भ्रष्टाचारी है. बेटा बाप से बगावत कर रहा है. लालू यादव ने खुद कड़े कानून की मांग की थी.
Reject Waqf Bill... लिखे पोस्टर लेकर कोलकाता की सड़कों पर निकले लोग, सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल के विरोध में आज जुम्मे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग कोलकाता की सड़कों पर निकले. लोगों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में We Reject Waqf Bill लिखे पोस्टर थे. भारी पुलिस बल के बीच लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: जामिया मिलिया इस्लामीया यूनविर्सर्टी में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया है. छात्र संगठन आइसा और NSUI से जुड़े छात्रों ने यह प्रदर्शन किया. कॉलेज कैंपस के अदर ही वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया गया, जिसके बाद पुलिस और RAF को कैंपस के बाहर तैनात किया गया था.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: संभल में उड़ाए जा रहे ड्रोन, चप्पे-चप्पे पर RAF की नजर, जुम्मे की नमाज पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के एक दिन बाद आज संभल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिले. आज जुम्मे की नमाज का दिन है. ऐसे में संभल में रेपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. मुस्लिम समुदाय में नाराजगी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: संभल मस्जिद में आज नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा, अलर्ट पर आरपीएफ
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: संभल मस्जिद में आज जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुम्मे की नमाज पढ़ी जाएगी। वक्फ बिल पर मुस्लिम समुदाय की नाराजगी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. दोपहर 1:40 बजे आज यहां जुम्मे की नमाज होगी.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: विपक्ष लगा रहा जबर्दस्ती वक्फ बिल पारिया का ओरोप, किरन रिजिजू बोले- चर्चा का बना है रिकॉर्ड
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: लोकसभा स्वीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर 13 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई है. ये दुर्भाग्य पूर्ण है कि एक दूसरे सदन के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि चर्चा नहीं हुई, जो इस सदन की भी सदस्य रही हैं. उधर मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में कहा कि दूसरे सदन के एक सांसद ने जिस तरह से कहा कि सदन में चर्चा नहीं हुई, जबरदस्ती पारित किया गया जबकि चर्चा का रिकॉर्ड बना है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर हंगामे के बीच लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में एक बजे के लिए स्थगित
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में पास हो गया. ऐसे में आज भी इसे लेकर तनातनी बरकरार है. लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित है. आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पास होने से बीजेपी गदगद, बांटे जा रहे लड्डू
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लड्डू बांटे. विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सरकार इस बिल को पास कराने में सफल रही. बीजेपी ने इस विधेयक को “ऐतिहासिक” करार दिया. यही वजह है कि अब खुशी का इजहार करते हुए लड्डू बांटे जा रहे हैं. कांग्रेस इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: जिन्होंने CAA के वक्त भ्रम फैलाया अब फिर वहीं लोग.... वक्फ बिल पर बोले मंत्री गिरिराज सिंह
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने नागरिकता कानून के समय देश के आम गरीब मुसलमानों में भ्रम फैलाया, शाहीन बाग बनाया, वही लोग आज भ्रम फैला रहे हैं. लोगों ने देखा कि किसी की नागरिकता नहीं गई, लोग अब देखेंगे कि यह(वक्फ संशोधन विधेयक) गरीब मुसलमानों और महिलाओं के जीवन में, मुस्लिम समाज के लिए कितना उपयोगी है। जो लोग आज तक लूट रहे थे, उन्हीं को ज्यादा तकलीफ है.”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पास होने के बाद लखनऊ में अलर्ट, इमामबाड़ा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में भी अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ के बड़े इमामबाड़ा पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। आज जुम्मे की नमाज का दिन है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की पूरी तैयारी पुलिस की तरफ से की गई है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: इधर राज्यसभा ने पास किया वक्फ बिल, CM योगी ने ले लिया बड़ा एक्शन, जब्त होगी संपत्तियां
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने वक्फ बिल राज्यसभा में पास होने के अगले ही दिन इसे लेकर बड़ा एक्शन लिया है. नए आदेश के अनुसार किसी की दान संपत्ति को ही माना जा सकता है वक्फ की संपत्ति. अवैध रूप से जब्त वक्फ की संपत्तियों पर होगी कार्यवाही. जिला अधिकारियों को वक्फ की ऐसी संपत्तियों का पता लगाने के लिए कहा गया है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: सोनिया गांधी को माफी मांगनी पड़ेगी...LS में वक्फ पर हंगामा, 12 बजे तक स्थगित
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के बयान के बाद आज इसे लेकर सत्ता पक्ष की तरफ से लोकसभा में हंगामा किया गयाण् सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही गई। उधर, विपक्षी नेता इस बिल के विरोध में नारेबाजी करते नजर आएण् सभापति को सदन की कार्यवाही को अंत में 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.