वक्फ कानून का मस्जिद या कब्रिस्तान से लेना-देना नहीं; ओवैसी पर भड़की बीजेपी

3 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 23:27 IST

Bihar Chunav News: तरुण चुघ ने असदुद्दीन ओवैसी पर मुस्लिम समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी को विदेशी टूलकिट के तहत देश विरोधी अभियान चलाने वाला बताया.

वक्फ कानून का मस्जिद या कब्रिस्तान से लेना-देना नहीं; ओवैसी पर भड़की बीजेपीबीजेपी ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हल्ला बोला. (पीटीआई)

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार में दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ओवैसी लगातार झूठ बोलकर देश और मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. तरुण चुघ ने ओवैसी के बयान पर कहा कि यह सब तुच्छ वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का मस्जिद, दरगाह या कब्रिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. इस कानून का मकसद जकात के धन को सीधे गरीब मुस्लिम, विधवाओं, बेसहारा बच्चों और पसमांदा मुस्लिमों तक पहुंचाना है. वक्फ संपत्ति को भू-माफिया और भ्रष्टाचार के चंगुल से निकालकर जरूरतमंद मुस्लिम समाज के हित में लगाने के लिए यह कानून है.

इसके साथ ही तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार विदेशी टूलकिट के तहत देश के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. देश के संस्थानों, लोकतंत्र, नेतृत्व और नीतियों के खिलाफ विदेश में जाकर बोलना, भ्रम फैलाना और झूठ फैलाना उनकी आदत बन चुकी है.

तरुण चुघ ने 2014 के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को उखाड़ फेंका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार बनाई. वहीं, जिन युवराज-युवरानियों ने 2004 से 14 तक देश के खजाने को लूटा, 12 लाख करोड़ रुपए की ठगी की, कोयला, कोलगेट, 2जी जैसे कई घोटाले किए, उन्हें जनता ने कान से पकड़कर सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक और प्रभावशाली कार्य कर यह साबित किया है कि ईमानदारी और विकास ही असली राजनीति है. देश का जन-जन राहुल गांधी जैसे नौसिखिया युवराज और युवरानियों को लगातार दो दर्जन चुनाव हरा चुका है और अब भी जन-जन का फैसला है कि देश के खिलाफ बोलने वाले दल विपक्ष में बैठेंगे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 06, 2025, 23:16 IST

homenation

वक्फ कानून का मस्जिद या कब्रिस्तान से लेना-देना नहीं; ओवैसी पर भड़की बीजेपी

Read Full Article at Source