Waqf Amendment Bill In Rajya Sabha: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा चल रही है. राज्यसभा में इस वक्त 234 सदस्य हैं. जम्मू-कश्मीर की चार सीटें खाली हैं. इसमें बहुमत के लिए 118 सांसद चाहिए. बीजेपी के पास उसके अपने 96 सांसद हैं और एनडीए के सहयोगियों के साथ कुल संख्या 113 तक पहुंचती है. इसमें जेडीयू के 4, टीडीपी के 2, और अन्य छोटे दलों के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा छह मनोनीत सदस्य हैं, जो आमतौर पर सरकार के पक्ष में वोट करते हैं. इससे एनडीए की ताकत 119 हो जाती है जो बहुमत से दो ज्यादा है. अगर कुछ सांसद गैरहाजिर रहते हैं या विरोध में वोट करते हैं तो सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है.
दूसरी ओर विपक्ष में कांग्रेस के पास 27 सांसद हैं. अन्य विपक्षी दलों के पास 58 सदस्य हैं. इस तरह राज्यसभा में कुल विपक्षी सांसदों की संख्या 85 तक पहुंचती है. यानी सारा दारोमदार बीजेडी और वाईएसआर के रुख पर टिका है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने कई मौकों पर सरकार का साथ दिया था. लेकिन, इन दोनों के राज्यों आंध्र प्रदेश और ओडिशा में राजनीतिक स्थित बदल गई है. ये दोनों पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के हाथों सत्ता से बाहर हुई हैं.
बीती रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया. इस विधेयक पर करीब 12 घंटे तक चर्चा चली. इस दौरान तमाम पक्ष और विपक्ष के तमाम वक्ताओं ने अपनी बात रही और कई अन्य संशोधन सुझाए गए. लंबी चर्चा के बाद देर रात इसे विधेयक को 232 के मुकाबले 288 मतों से पारित कर दिया गया. यानी इस विधेयक के पक्ष में 288 मत पड़े. विपक्ष में 232 मत पड़े.
सरकार की नजर वक्फ की जमीन पर, अगली बारी मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति की हो सकती है : उद्धव
शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र सरकार की नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है और अगली बारी मंदिरों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों की जमीन की हो सकती है. उद्धव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ घंटे बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कपटपूर्ण रुख और ‘‘वक्फ की जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल’’ का विरोध करती है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा और विधेयक का समर्थन करने वाले उसके सहयोगी दलों द्वारा मुस्लिम समुदाय के प्रति दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक (मुहम्मद अली) जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी.’
Waqf Amendment Bill LIVE: 'वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों का फायदा'
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में निर्णय लेकर शिवसेना(UBT) ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है… उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार पूरी तरह छोड़ दिए हैं… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… इस बिल से महिलाओं, युवाओं, सभी लोगों को मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा… गरीब मुसलमानों को इसका फायदा होगा लेकिन कांग्रेस यह नहीं चाहती है…”
Waqf Board Bill LIVE: 'वक्फ और वक्फ बोर्ड अलग हैं'
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर कहा, ‘वक्फ बोर्ड बिल का पास होना प्रत्येक भारतीय के लिए एक खुशी की बात है… इस देश में कौन चाहेगा कि उसकी संपत्ति को अचानक कोई संस्था कहे कि यह हमारी है… इस देश को समझ आ चुका है कि वक्फ और वक्फ बोर्ड अलग-अलग है… यह देश संविधान से चलेगा और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान सभी के लिए समान है.’
Waqf Bill Debate LIVE: 'जिन्ना को भी मुसलमानों की इतनी चिंता नहीं थी'
शिवसेना (UBT) के सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘अचानक गरीब मुसलमानो की बहुत चिंता हो रही है… रिजिजू जी मैंने आपको सुना, फिर गृह मंत्री का भाषण सुना… मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर जिन्नाह ने भी नहीं की थी, जितना आपलोग कल से कर रहे हो. हमें पहले लगता था कि सब मिलकर एक हिन्दू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन आप सब के भाषण से लगा कि आप हिंदू पाकिस्तान बना रहे हो.’
Waqf Bill LIVE: शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने साधा निशाना
शिवसेना (UBT) के सदस्य संजय राउत ने कहा कि कल ‘डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुस्तान के ऊपर 26% टैरिफ का आक्रमण किया, उसी दिन आप यह बिल लेकर आए? चर्चा होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया, उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा? हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा… तो आपने ध्यान हटा दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए…’
Waqf Bill Live: बीजेपी मुसलमानों को भाई मानती है: मिथुन
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “यह संविधान की जीत है. भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है जबकि अन्य पार्टियां विशेषकर ये तृणमूल की सरकार मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानती हैं ये बिल सबके हक में होगा…”
वक्फ बिल LIVE: कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का हमला
वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “एक कहावत है ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’. कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, आपातकाल से बड़ा कुछ नहीं है. 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 संपत्तियां रातों-रात वक्फ को दे दीं. इससे पता चलता है कि तुष्टिकरण की हदें कौन पार करता है, कौन काला अध्याय लिखता है…”
Waqf Bill Live News: RJD के मनोज झा ने किया बिल का विरोध
बिहार से राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि गाहे-बगाहे देश में मुसलमानों का आर्थिक बायकॉट होता है, गाहे-बगाहे मुस्लिम धर्मस्थलों, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर बहस होने लगती है, ऐसे माहौल में यह बिल लाया जा रहा है…. झा ने कहा कि एक समुदाय को लग रहा है कि वे हाशिए पर चले गए हैं. झा ने अपने भाषण में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ का भी जिक्र किया.
राज्यसभा LIVE: राम मंदिर को लेकर बयान पर हंगामा
राज्यसभा में AAP के संजय सिंह ने बीजेपी सदस्यों की ओर मुखातिब होकर कहा कि ‘ये तो राम मंदिर में भी घोटाला करने वाले लोग हैं, चंदा चोर हैं, जमीनों की बंदरबाट करने वाले लोग हैं’. सिंह के वक्तव्य पर सदन में खूब नारेबाजी होने लगी. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई तो पदेन सभापति घनश्याम तिवारी ने राम मंदिर से जुड़ी सारी बात कार्यवाही से बाहर कर दी.
Waqf Bill LIVE: मुस्लिमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार, AAP का हमला
आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मुस्लिमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है. सिंह ने सवाल उठाया कि पूरी संसद में बीजेपी का सिर्फ एक मुस्लिम सदस्य है, ऐसे कैसे मुसलमानों का भला किया जा रहा है? सिंह ने प्रस्तावित कानून को ‘असंवैधानिक’ करार दिया.
Waqf Amendment Bill Live: भाजपा सांसद बोले- जिस संपत्ति पर वक्फ ने हाथ रख दिया वो उनकी हो गई
Waqf Amendment Bill Live: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ. इससे पहले भाजपा सांसद राधा मोहन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय में भय पैदा कर रही है. मोदी मुसलमानों को सशक्त बना रहे हैं. पहले वक्फ बोर्ड भूमाफिया के रूप में काम करता था. जिस संपत्ति पर वक्फ ने हाथ रख दिया वो उनकी हो गई.
Waqf Amendment Bill Live: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस सदस्य गुमराह कर रहे
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल पर राज्यसभा में कांग्रेस सैयद नसीर हुसैन के भाषण पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सदस्य सदन को गुमराह कर रही हैं. इस विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी खड़े हो गए और चेयरमैन से कहा कि मैं आपसे (अध्यक्ष महोदय से) अनुरोध करता हूं कि आप सरकार से कहें कि वह बीच में हस्तक्षेप करना बंद करे.
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ की संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया
Waqf Amendment Bill Live: संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और यूपीए की सरकारों में वक्फ कानून में कई बार बदलाव किए. उन्होंने कहा कि अगर वक्फ की संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल किया गया होता तो मुस्लिम समुदाय का तेजी से विकास हुआ होता.
Waqf Amendment Bill Live: मुसलमानों की जमीन कब्जाएगी बीजेपी- उद्धव ठाकरे
Waqf Amendment Bill Live: उधर, वक्फ संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे कहा कि इस कानून के जरिए बीजेपी पहले मुसलमानों की जमीन लेगी, उसके बाद हिंदुओं की, सिखों की, क्रिश्चनों की जमीन हथियाएगी.
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल को लेकर जेपीसी ने 10 शहरों में जाकर लोगों की राय ली
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में बीती रात विधेयक पास किया गया. किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बिल को लेकर बनी जेपीसी ने 10 शहरों में जाकर लोगों की राय ली. रिजिजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से बड़ी आय हो सकती है. सच्चर कमेटी ने खुद 12 हजार करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था.
Waqf Amendment Bill Live: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया
Waqf Amendment Bill Live: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है.
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ वोट डालने पर उद्धव ठाकरे ने सफाई दी
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ वोट डालने पर उद्धव ठाकरे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है. ना ही कांग्रेस का और ना ही एनसीपी का. यह हमारा फैसला है, इसलिए हम विरोध कर रहे है.
राहुल गांधी का करारा हमला- चीनी दूतावास में शहीद सैनिकों का केक काट रहे थे विक्रम मिस्री
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों चीन के दूतावास में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने केक काटा. क्या वह केक गलवान में हमारे 20 शहीद सैनिकों के लिए था. चीन ने हमारी बहुत जमीनें कब्जा रखी है.
Waqf Amendment Bill Live: यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Waqf Amendment Bill Live: राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ अमेंडमेंट बिल पेश किया जाएगा. बीते कल लोकसभा से यह बिल पास हो गया है. इस बिल को देखते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट बनाने के लिए कहा है. पुराने लखनऊ में पैरामिलिट्री फोर्स और उत्तर प्रदेश पुलिस का हैवी डेप्लॉयमेंट है.
Waqf Amendment Bill Live: खरगे बोले- मैं इस्तीफा दे दूंगा
Waqf Amendment Bill Live: खरगे ने कहा कि मैं अनुराग ठाकुर की भर्त्सना करता हूं. अगर आरोप सही नहीं होता है अनुराग ठाकुर को इस्तीफा देना चाहिए और आरोप सही होता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. खरगे ने कहा कि मैं आपका संरक्षण चाहता हूं. अनुराग ठाकुर को माफी मांगना चाहिए और उनकी तरफ से सदन के नेता माफी मांगे.