वर्क लाइफ बैलेंस के चक्कर में छोड़ी लाखों की नौकरी, बनी एडल्ट स्टार; लेकिन आ नई मुसीबत

4 hours ago

Layla Kelly: ओनलीफैंस मॉडल और एडल्ट स्टार लैला कैली ने हाल में एक इंटव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले 7 साल तक बैंक में नौकरी की थी. उनका कहना है कि भले ही वह अपने जीवन में इस बदलाव से खुश हैं, लेकिन उन्हें इस इंडस्ट्री में काम करने के चलते डेली लाइफस्टाइल में काफी दिक्कतें भी आती हैं. 

ये भी पढ़ें- न साबुन था, न सर्फ... फिर कैसे चमचमाते थे रानी-महारानियों के कपड़े? यूं होती थी सफाई

होम लोन में दिक्कत 
34 साल की लैला ने 'news.com.au'के साथ बातचीत में बताया कि एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के दौरान उन्हें बैंकों से होम लोन लेने में काफी दिक्कत आई. 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक लैला का साल 2023-2024 के बीच न्यूजीलैंड की बेस्ट एडल्ट स्टार के रूप में चुना गया था. 

बेहतर जीवन के लिए करियर स्विच 
लैना ने बताया कि वह अपनी बैंक की जॉब से जुड़े नहीं रहना चाहती थीं. वह एक बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस चाह रही थीं. साथ वही वह अपनी आय भी बढ़ाना चाहती थीं. एडल्ट एक्ट्रेस ने कहा कि बैंक की नौकरी से उन्हें घर खरीदने की कोई उम्मीद नहीं थी. वह अपनी कॉर्पोरेट नौकरी से लगभग 65,000 डॉलर ( लगभग 49 लाख रुपये) कमा रहीं थीं. 

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में शराब ये भरा पड़ा है ये बादल, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग, धरती से इतनी है दूरी 

अपने लिए घर खरीदा 
लैला ने बताया कि न्यूजीलैंड में कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है. ऐसे में उनकी बैंक की नौकरी से घर खरीदना महज एक सपना होता. वहीं एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद उनके वेतन में तकरीबन 1 करोड़ की वृद्धि हुई है, जिससे वह अपने लिए एक घर खरीद पाईं, हालांकि यह भी इतना आसान नहीं था. एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के चलते उनके लोन को स्वीकार नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने बताया कि एक ब्रोकर की मदद से वह घर खरीद पाईं.  

Read Full Article at Source