कुछ ही क्षण पहले
कॉपी लिंक
अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया के बोइंग विमान में तकनीकी खराबी जैसा एक और मामला अमेरिका में सामने आया है। सैंटियागो जा रहे लाटम एयरलाइंस के एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को तकनीकी दिक्कत के बाद लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
इससे पहले विमान करीब एक घंटे तक प्रशांत महासागर के ऊपर चक्कर लगाता रहा। लैंडिंग के दौरान विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) सिस्टम एक्टिव हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
RAT सिस्टम एक्टिव होने का मतलब होता है कि विमान की सामान्य पावर सप्लाई में बड़ी गड़बड़ी आई है। यह तब एक्टिव होता है जब इंजन फेल हो जाए या इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी आ जाए। फ्यूल सप्लाई रुकना भी वजह हो सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि इंजन को फ्यूल सप्लाई बंद हुई या नहीं।