नई दिल्ली (Engineering Courses). हर साल बड़ी संख्या में युवा विदेश की राह पकड़ते हैं. कोई हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका, लंदन, जर्मनी, सिंगापुर जाता है तो कोई नौकरी की तलाश में. अगर आप भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा. किसी भी स्ट्रीम में बीटेक करने के बाद आप विदेश में नौकरी नहीं ढूंढ सकते हैं. कुछ खास बीटेक कोर्स करने वालों को ही विदेश में नौकरी आसानी से मिलती है.
विदेश में नौकरी के लिए बीटेक कोर्स के साथ ही कई अन्य फैक्टर्स भी काम आते हैं (BTech Courses), जैसे- कॉलेज में कुछ एक्सट्रा कोर्सेस करना, स्किल्स सीखना या विभिन्न एक्टिविटीज में शामिल होना. अगर आप भारतीय संस्थान से बीटेक कोर्स करने के बाद विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो जानिए किन ब्रांच में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना ठीक रहेगा. इसके साथ ही आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी पहले से तैयार कर लेने चाहिए. इससे बाद में परेशानी नहीं होगी.
Engineering Courses For Job: विदेश में नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 10 इंजीनियरिंग कोर्स
विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो ये 10 इंजीनियरिंग कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे-
1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई)
2. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई)
3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
6. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग (एआईएमएल)
7. डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स
8. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
9. नेटवर्किंग एंड साइबर सिक्योरिटी
10. रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
यह भी पढ़ें- CV और रिज्यूमे में क्या अंतर है? फॉर्मेट से लेकर डिजाइनिंग तक, सब है अलग
Best Countries for Engineers: भारतीय इंजीनियर के लिए बेस्ट हैं ये 10 देश
भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद विदेश में नौकरी के लिए इन 10 देशों को परफेक्ट माना जाता है-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए)
2. कनाडा
3. यूनाइटेड किंगडम (यूके)
4. जर्मनी
5. ऑस्ट्रेलिया
6. सिंगापुर
7. जापान
8. साउथ कोरिया
9. फ्रांस
10. स्वीडन
यह भी पढ़ें- हाय रे महंगाई! सैलरी- 60 लाख, घर का किराया- 1 लाख, खर्च पूरे करने में परेशानी
विदेश में नौकरी के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार कर सकते हैं. इससे बाद में परेशानी नहीं होगी और समय पर सभी काम पूरे हो जाएंगे.
1. वैध पासपोर्ट
2. बीटेक डिग्री
3. जीआरई/ TOEFL/आईईएलटीएस स्कोर
4. वीजा
5. वर्क परमिट
6. प्रोफेशनल सर्टिफिकेट्स (अगर जरूरत हो)
यह भी पढ़ें- गूगल में फ्रेशर को भी मिलती है लाखों की सैलरी, कर लें ये कोर्स, बन जाएगी लाइफ
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career
FIRST PUBLISHED :
September 29, 2024, 10:13 IST