विदेश से बहुत अलग है भारत का वर्क कल्चर, रशियन महिला ने बताए 10 अंतर

3 weeks ago

Last Updated:October 04, 2025, 14:00 IST

Viral Video, Indian Office Habits: भारतीय नौकरीपेशा लोगों की कुछ आदतें विदेशों में अजब-गजब मानी जाती हैं. भारत के बेंगलुरु शहर में पिछले 12 सालों से नौकरी कर रही एक रशियन महिला ने खुद 10 ऐसी इंडियन ऑफिस हैबिट्स बताई हैं, जिनका विदेश में कोई अस्तित्व नहीं है.

विदेश से बहुत अलग है भारत का वर्क कल्चर, रशियन महिला ने बताए 10 अंतरRussian Woman Video: रशियन महिला ने भारतीय ऑफिस की आदतों की विदेश से तुलना की है

नई दिल्ली (Viral Video, Indian Office Habits). भारतीय कॉर्पोरेट जगत का वर्क कल्चर दुनियाभर में अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए जाना जाता है. यहां के ऑफिस का माहौल पश्चिमी देशों के प्रोफेशनल माहौल से काफी अलग है. बेंगलुरु में पिछले 12 सालों से काम कर रही रूसी महिला यूलिया अस्लामोवा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने इस वायरल वीडियो में भारतीयों की उन 10 ऑफिस हैबिट्स के बारे में बताया है, जिन्हें विदेशों में ‘असामान्य’ माना जाता है.

यूलिया ने अपने अनुभव में भारतीय ऑफिस के अंदर लोगों के इमोशनल कनेक्शन, आपसी प्रतिस्पर्धा और वर्क लाइफ बैलेंस का अभाव जैसे कई पहलू शामिल किए हैं. यूलिया के अनुसार, जब उन्होंने 12 साल पहले भारत में अपना करियर शुरू किया था तो वह अपने कोवर्कर्स के केयरिंग एटिट्यूड से हैरान रह गई थीं. सुबह नाश्ते, चाय/कॉफी और दोपहर के लंच के बारे में पूछना उनके लिए काफी वेलकमिंग जेस्चर था. उन्होंने माना कि विदेशी ऑफिस में सबका व्यवहार काफी प्रोफेशनल होता है.

भारतीय ऑफिस में काम करने वालों की 10 ‘असामान्य’ आदतें

रूसी महिला यूलिया अस्लामोवा को भारतीय ऑफिस में काम करने के दौरान लोगों की 10 आदतें काफी असामान्य लगीं. जानिए उनके बारे में:

1. बहुत ज्यादा देखभाल और व्यक्तिगत चिंता

सहकर्मी हमेशा पूछते रहते हैं कि आपने नाश्ता, चाय/कॉफी या दोपहर का भोजन किया या नहीं. यूलिया इसे एक ‘सुपर स्वीट’ और वेलकमिंग आदत मानती हैं.

2. बॉस के जाने तक रुकना

कर्मचारी तब तक ऑफिस से नहीं निकलते, जब तक उनके मैनेजर घर नहीं चले जाते. यह एक अनकहा नियम है, जो भारतीय कार्यस्थल में Hierarchy का सम्मान दर्शाता है.

3. काम का कभी न खत्म होना

रात 11 बजे कॉल आना या आधी रात को ईमेल मिलना सामान्य बात है. ऐसा लगता है जैसे काम यहां कभी खत्म ही नहीं होता.

4. टालमटोल भरा ना

भारतीय सहकर्मी डायरेक्ट ‘ना’ कहने में हिचकते हैं. इस वजह से उनके जवाब अक्सर अस्पष्ट हो जाते हैं. अगर वे कोई काम नहीं करना चाहते हैं तो डायरेक्ट मना करने के बजाय टालमटोल करते रहेंगे.

5. अत्यधिक प्रतिस्पर्धा और राजनीति

ऑफिस का माहौल बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी है. रशियन महिला यूलिया के अनुसार, भारतीय ऑफिस में राजनीति (Politics) एक बहुत ही अलग स्तर पर है.

View this post on Instagram

6. कम उम्र में बड़ी पारिवारिक जिम्मेदारियां

कम उम्र के कई महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल पूरे परिवार (केवल माता-पिता ही नहीं, बल्कि अन्य रिश्तेदारों) की जिम्मेदारी उठाते हैं, जिससे काम का बहुत अधिक दबाव पड़ता है.

7. शुरुआती वेतन से ही बचत और निवेश

भारतीय युवा प्रोफेशनल्स पहली सैलरी से ही बचत और निवेश शुरू कर देते हैं. वे कम उम्र से वित्तीय रूप से जागरूक हैं. यूलिया को यह काफी इंस्पायरिंग लगा.

8. काम के लिए जीना

कई युवा प्रतिभाएं अच्छी जिंदगी के लिए काम करने के बजाय काम के लिए जीने लगती हैं. ऐसा विदेशों में नहीं होता है. वहां लोग वर्क लाइफ बैलेंस बनाना जानते हैं.

9. लंबी और थका देने वाली यात्रा

ऑफिस पहुंचने में अक्सर एक तरफ से ही एक से दो घंटे तक का समय लग जाता है, जो विदेशों में असामान्य है.

10. सामूहिक त्योहारों का जश्न

ऑफिस में पूजा आयोजित करना और सामूहिक रूप से त्योहार मनाना यहां सामान्य है. यूलिया कहती हैं कि हम अपना ज्यादातर समय सहकर्मियों के साथ बिताते हैं. इसलिए यह समझ में आता है.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 04, 2025, 14:00 IST

homecareer

विदेश से बहुत अलग है भारत का वर्क कल्चर, रशियन महिला ने बताए 10 अंतर

Read Full Article at Source