विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन की दोगुनी हुई सैलरी, सीईओ को इसका भी 4 गुना पैकेज

6 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 17:39 IST

wipro Chairman-CEO Salary : देश की चौथी आईटी कंपनी विप्रो ने बीते वित्‍तवर्ष में अपने कार्यकारी चेयरमैन का वेतन बढ़ाकर दोगुना कर दिया, जबकि सीईओ को इसका भी चार गुना वेतन दिया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने क...और पढ़ें

विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन की दोगुनी हुई सैलरी, सीईओ को इसका भी 4 गुना पैकेज

विप्रो ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं किया है.

हाइलाइट्स

विप्रो चेयरमैन का वेतन दोगुना होकर 13.7 करोड़ हुआ.सीईओ श्रीनिवास पलिया का वेतन 53.64 करोड़ रुपये है.कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने पर अभी कोई फैसला नहीं.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में आई हालिया चुनौतियों की वजह से आईटी कंपनियों के मुनाफे में चौथी तिमाही के दौरान कमी दिखी और इसका असर कंपनी के स्‍टॉक प्रदर्शन के साथ कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पर भी दिखा. कुछ कंपनियों ने तो वेतन ही नहीं बढ़ाया, जबकि कुछ ने मामूली रूप से इसमें इजाफा किया है. लेकिन, इसी बीच कंपनियों के टॉप अधिकारियों के वेतन में जबरदस्‍त बढ़ोतरी की खबरें भी आती रहीं. ताजा खबर है देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो की, जहां कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन का सैलरी पैकेज पिछले वित्‍तवर्ष में दोगुना हो गया.

कंपनी की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन रिशद प्रेमजी का वित्तवर्ष 2024-25 में पारिश्रमिक दोगुना होकर करीब 13.7 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, यह कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास पलिया की सैलरी का एक चौथाई ही है. सीईओ को करीब 53.64 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है.

ये भी पढ़ें – बारिश में ढह सकती हैं मुंबई की 96 बिल्डिंग, 3000 लोगों को जान का खतरा, किन इलाकों में जारी हुआ रेड अलर्ट

चेयरमैन ने पिछले साल कम लिया था वेतन
वित्तवर्ष 2023-24 में प्रेमजी ने कोई ‘कमीशन’ नहीं लिया था, क्योंकि उस साल कंपनी कुल मुनाफा उससे पिछले साल के मुकाबले कम रहा था और ग्रोथ निगेटिव में चली गई थी. तब प्रेमजी ने लगभग 20 फीसदी की वेतन कटौती के साथ करीब 6.4 करोड़ रुपये का वेतन लिया था. हालांकि, वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान बैंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी का शुद्ध लाभ 18.9 फीसदी बढ़कर 13,135.4 करोड़ रुपये हो गया है.

अमेरिकी बाजार को दी जानकारी
विप्रो की तरफ से अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को सौंपी गई ‘20-एफ फाइलिंग’ (वार्षिक रिपोर्ट) के मुताबिक, प्रेमजी का पारिश्रमिक वित्तवर्ष 2024-25 में दोगुना होकर करीब 13.7 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तवर्ष 2023-24 में करीब 6.4 करोड़ रुपये था. इसमें बताया गया कि 7 अप्रैल, 2024 को सीईओ एवं प्रबंध निदेशक का पद संभालने वाले श्रीनिवास पलिया को वित्तवर्ष 2024-25 में करीब 53.64 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला है.

पूर्व सीईओ को मिलता था 3 गुना वेतन
विप्रो के मौजूदा सीईओ का वेतन भले ही चेयरमैन के मुकाबले दोगुना हो, लेकिन उनसे पहले के सीईओ का वेतन मौजूदा सीईओ से 3 गुने से भी ज्‍यादा होता था. कंपनी के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्टे को वित्तवर्ष 2023-24 में करीब 168 करोड़ रुपये का वेतन मिला था. कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार, पलिया ने वेतन एवं भत्ते के रूप में पिछले वित्‍तवर्ष करीब 17 लाख डॉलर, कमीशन/परिवर्तनीय वेतन के रूप में करीब 17 लाख डॉलर, ‘अन्य’ के रूप में वर्गीकृत लगभग 28 लाख डॉलर और दीर्घकालिक मुआवजे के रूप में 68,850 डॉलर कमाए हैं.

पिछले वित्‍तवर्ष में कितना मिला कमीशन
कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रेमजी और पलिया पिछले वित्तवर्ष की तुलना में कंपनी को हुए वृद्धिशील एकीकृत शुद्ध लाभ पर 0.35 फीसदी की दर से ‘कमीशन’ पाने के हकदार हैं. इसके अलावा, पलिया को अलग-अलग ‘लॉक-इन’ अवधि वाले 16,77,202 शेयर विकल्प भी आवंटित किए गए हैं. हालांकि, वित्तवर्ष 2024-25 में प्रेमजी को कोई शेयर विकल्प नहीं दिया गया था.

कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ाई
विप्रो ने भले ही मार्च में समाप्‍त अपने वित्‍तवर्ष में शुद्ध मुनाफे में 18 फीसदी बढ़ोतरी का खुलासा किया हो, लेकिन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर चुप्‍पी साध रखी है. विप्रो के चीफ एचआर ऑफिसर सौरभ गोविल ने पिछले दिनों कहा था कि सैलरी इंक्रीमेंट पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है और इस पर आने वाले दिनों में विचार किया जाएगा, बाजार का माहौल देखने के बाद. सिर्फ विप्रो ही नहीं, टीसीएस ने भी कुछ ऐसा ही जवाब दिया है.

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन की दोगुनी हुई सैलरी, सीईओ को इसका भी 4 गुना पैकेज

Read Full Article at Source