Last Updated:May 21, 2025, 11:49 IST
Vimal Negi Death Case: हिमाचल प्रदेश के बिजली विभाग के अफसर विमल नेगी की लाश बिलासपुर में भाखड़ा बांध में मिली थी. वह कई दिन से लापता था.

विमल नेगी मामले में लगातार सवाल उठ रहे हैं.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के बिजली विभाग के चीफ इंजीनिय़र विमल नेगी केस में हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई चल रही है. इस मामले में हाईकोर्ट में पेश की गई जांच रिपोर्ट की कॉपी अब परिवार को सौंपी जाएगी. मामले में सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एसीएस ओंकार शर्मा ने यह जांच रिपोर्ट बनाई थी और सरकार और कोर्ट को सौंपी हैं. बुधवार को हाईकोर्ट में सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई शुरू हो चुकी है.
वहीं, विमल नेगी मौत मामले में पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश सकार को कटघरे में खड़ा किया है. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में हम पहले दिन से कह रहे थे कि प्रदेश सरकार तथ्यों से छेड़छाड़ कर सबूतों को नष्ट करेगी. यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के सराज में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत दौरान कही. उन्होंने कहा कि अब जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे हमारा अंदेशा सही साबित हुआ है. हिमाचल के इतिहास में ऐसी चीजें पहले कभी नहीं हुई है.
उन्होंने सवाल खडे करते हुए कहा कि विमल नेगी के शव के साथ मिलने वाली पेनड्राइव को रिकॉर्ड डॉक्यूमेंट्स में क्यों शामिल नहीं किया गया. उसे फॉर्मेट करके फॉरेंसिक साइंस लैब को क्यों दिया गया, इसके पीछे कौन से लोग हैं और किसे बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं यह एक बड़ा सवाल है.
सरकार पूरे मामले को दबा कर पर्दा डाल रहीः जयराम
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा की सरकार पूरे मामले को दबा कर पर्दा डाल रही है. सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करने से भाग रही है. जब हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है? तो सरकार इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही है. उन्होंने ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सत्य बाहर लाने, भ्रष्टाचार उजागर करने, जनता का विश्वास और विमल नेगी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार सीबीआई जांच के आदेश करें. गौरतलब है कि विमल नेगी
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh