वेडिंग नाइट... सुहागरात से पहले जोश में दुल्हन ने दूल्हे के सामने कर दिया कांड

16 hours ago

मुंबई. शादी हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. शादी को लेकर हर किसी के अपने ख्वाब होते हैं. चाहे दूल्हा हो या दुल्हन या फिर घरवाले सभी चाहते हैं कि शादी सबसे हटकर और खास हो. शादी को लेकर तो दूल्हा और दुल्हन बन लड़के-लड़की में तो और भी अलग चाह होती है कि कुछ ऐसा करें कि हर ओर इसी की ही चर्चा हो. एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन सुहागरात से पहले ही काफी एक्साइटेड हो जाती है. दरअसल, उसका ख्वाब रहता है कि अगर उसे लाखों में एक दूल्हा मिला तो वह पूरी दुनिया के सामने स्टेज पर डांस करेगी और उसने अपने शादी वाले दिन ऐसा कर दिया. उसकी डांस देखकर घरवाले-रिश्तेदारों को छोड़िए, दूल्हा भी शर्म से लाल हो जाता है.

शादी की सपने संजोए दुल्हन ने अपनी शादी वाले दिन डांस फ्लोर पर अपने डांस से फ्लोर पर आग लगाने की ठानी. उसने दूल्हे को मंच पर डांस के लिए बुलाया. बैकग्राउंड में मराठी गाना “खंडोबला नवस केला लखात एक पोर्गा भेतु दे माला” पर डांस करने लगी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टेज पर दूल्हा भी खड़ा है और दुल्हन दूल्हे के बगल में डांस कर रही है. इस समय दुल्हन का डांस देखकर दूल्हा भी खुशी से शरमाता नजर आ रहा है.

हालांकि अब वह समय बीत गया कि नई पत्नी सबके सामने शर्माएगी. ससुराल चले जाने पर आसानी से किसी से घुलती-मिलती नहीं. ससुराल वालों के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगता है, हालांकि, इस वीडियो में पति के सामने नई दुल्हन की डांस देखकर लोगों का भ्रम टूट जाता है. वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे. उनका डांस देखकर उनके ससुराल वाले भी अवाक रह गए हैं. इस वीडियो को 20 लाख के करीब लोगों ने देखा है. वहीं, वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.

इस वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर Miss_sonuu_2097 ने शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘पति ने बहुत पैसा कमाया है.’ जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, ‘पति बहुत बड़ा प्रशंसक है और बिल्कुल भी शर्मीला नहीं है.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी डांस देखने के बाद भी लोगों ने पैसा नहीं दिया.’

Tags: Wedding Ceremony, Wedding story

FIRST PUBLISHED :

December 26, 2024, 12:47 IST

Read Full Article at Source