वैष्‍णो माता के करोड़ों भक्‍तों के लिए बड़ी खबर, आदेश नहीं माने तो एक्‍शन

7 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

वैष्‍णो माता के लाखों-करोड़ों भक्‍तों के लिए बड़ी खबर, कटरा से पवित्र गुफा तक जरा संभलकर, नहीं तो सख्‍त एक्‍शन

जम्‍मू. माता वैष्‍णो देवी हिन्‍दुओं के लिए आस्‍था के प्रमुख केंद्रों में से एक है. सालाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु देश और दुनिया कि विभिन्‍न हिस्‍सों से माता रानी का दर्शन करने के लिए आते हैं. इसे देखते हुए आधार शिविर कटरा में व्‍यापक इंतजाम किए जाते हैं. स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो इसका पूरा ध्‍यान और ख्‍याल रखा जाता है. स्‍थानीय प्रशासन ने इस दिशा में बड़ा उठाते हुए महत्‍वपूर्ण आदेश दिए हैं. इस आदेश का उल्‍लंघन करने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस अदेश क उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने इस बाबत बुधवार को यह जानकारी दी. बता दें कि वैष्‍णो देवी का दर्शन-पूजन करने के लिए हर साल कटरा से लाखों की तादाद में श्रद्धालु त्रिकुट पर्वत की 12 किलोमीटर की चढ़ाई करते हैं. पर्वत पर स्थित माता रानी के पवित्र गुफा में जाकर उनके दर्शन का लाभ उठाते हैं.

IRCTC-माता वैष्‍णो देवी का किफायती पैकेज,1700 रुपये रोज में फाइव स्‍टार होटल में रुकना, AC ट्रेन से सफर और खाना भी

मांस-शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिबंध कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित पवित्र गुफा तक 12 किलोमीटर के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह आदेश जारी होने की तिथि से दो महीने तक लागू रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि कटरा के उप मंडल मजिस्ट्रेट पीयूष धोत्रा ​​ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कटरा और आसपास के इलाकों में शराब और अंडे, चिकन, मटन और समुद्री भोजन सहित मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Tags: Katra, Mata Vaishno Devi, News

FIRST PUBLISHED :

December 4, 2024, 23:46 IST

Read Full Article at Source