Assam Beef Ban: हिमंत बिस्वा सरमा का मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस को नहीं सूझ रहा कोई रास्ता, अब नहीं गलेगी दाल
/
/
/
Assam Beef Ban: हिमंत बिस्वा सरमा का मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस को नहीं सूझ रहा कोई रास्ता, अब नहीं गलेगी दाल
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला है, जिससे कांग्रेस को आगे का रास्ता नहीं सूझ रहा. दरअसल, सरमा ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने रेस्तरां, होटलों और पब्लिक ईवेंट में गोमांस खाने-परोसने पर बैन लगा दिया गया. गोमांस एक ऐसा मुद्दा था, जिस पर कांग्रेस अक्सर असम के सीएम को घेरती थी और कहती थी कि पहले वे अपने राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाएं, फिर दूसरों से इसके लिए कहें. अब जबकि असम में गोमांस पर बैन लगा दिया गया है, तो कांग्रेस के पास यह मुद्दा भी नहीं रहा.
Tags: Assam, Congress, Himanta biswa sarma
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 19:00 IST