Last Updated:March 17, 2025, 11:09 IST
Korry News: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि सहित नौ लोगों के खिलाफ कटरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ओरी पर माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए पहुंचा था. इस दौरान होटल में उसने शराब का सेवन...और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
बॉलीवुड स्टार ओरी पर कटरा पुलिस ने FIR दर्ज की है.ओरी सहित कुल 9 लोगों को FIR में आरोपी बनाया गया है.माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए ओरी कटरा पहुंचा था.नई दिल्ली. माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि वहां गलती से एक ऐसा कांड कर बैठे, जिसके बाद अब उनके अरेस्ट होने की नौबत आ गई है. रियासी जिले के एसपी ने यह साफ कह दिया है कि बॉलीवुड स्टार को अरेस्ट किया जाएगा. यह सब ओरी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद हुआ. ओरी ने कटरा के एक होटल में शराब पीने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है. उसके साथ आठ और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल 15 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक निजी होटल में ओरी आपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें शराब टेबल पर रखे हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि कटरा में शराब और मीट के सेवन उसकी बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. आरोप है की होटल परिसर में ओरी ने शराब का सेवन किया, जबकि उन्हें बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है क्योंकि ऐसे माता वैष्णोदेवी तीर्थ स्थान पर सख्त वर्जित है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह द्वारा आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश पारित किए गए. कहा गया कि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब के ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ओरी के साथ जम्मू के एक जानेमाने रेस्टोरेंट का मालिक और महिला तहसीलदार भी शामिल थी. उन पर भी मामला दर्ज हुआ हैं.
एफआईआर में कौन-कौन शामिल?
पुलिस की तरफ से कहा गया कि कटरा के होटल में ठहरे कुछ मेहमानों द्वारा शराब पीने के मामले में मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए कटरा थाने ने 15 मार्च को एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज की गई, जिसमें ओरहान अवत्रामणि सहित दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना शामिल है. सभी ने होटल परिसर में शराब पी, जबकि उन्हें बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है. ऐसे दिव्य माता वैष्णोदेवी तीर्थ स्थान पर यह सख्त वर्जित है.
क्या बोले एसपी?
पुलिस अधीक्षक कटरा, एसडीपीओ कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम का गठन किया गया था, ताकि उन अपराधियों पर नजर रखी जा सके, जिन्होंने देश के नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया. एसएसपी रियासी ने दोषियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते हैं और किसी भी तरह से विशेष रूप से ड्रग्स व शराब का सहारा लेकर शांति को बाधित करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई जगह नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
March 17, 2025, 10:53 IST