Donald Trump shows Cyril Ramaphosa: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को व्हाइट हाउस में ही जमकर लताड़ लगाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस अंदाज में राष्ट्रपति सिरिल को हड़काया उससे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की याद आ गई. 28 फरवरी को ओवल ऑफिस में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति बीच जोरदार बहस हुई थी. इस बार अंतर सिर्फ इतना था कि कुर्सी पर जेलेंस्की की जगह राष्ट्रपति रामाफोसा बैठे थे. रामाफोसा वीडियो देख घबरा रहे थे. आइए जानते हैं मामला क्या था.
President Trump always brings the receipts. pic.twitter.com/lokUUwqglP
— The White House (@WhiteHouse) May 21, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के सामने साउथ अफ्रीका में तथाकथित "व्हाइट जेनोसाइड" का मुद्दा उठाया. ट्रंप ने इस दौरान एक वीडियो और कुछ दस्तावेज पेश किए, जिन्हें वो इसका सबूत बता रहे थे. ट्रंप का कहना था कि अफ्रीका में गोरे लोगों का नरसंहार हो रहा है.
वीडियो में क्या था?
मुलाकात के दौरान ट्रंप ने अपने साथ के लोगों से कमरे की लाइट्स कम करने और एक पांच मिनट का वीडियो चलाने का आदेश दिया. वीडियो में साउथ अफ्रीका के श्वेत लोगों के कब्रिस्तानों में शोक मनाने की तस्वीरें और साउथ अफ्रीका के विपक्षी नेता जूलियस मालेमा के भड़काऊ गाने शामिल थे. व्हाइट हाउस ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर "प्रूफ ऑफ परसिक्यूशन इन साउथ अफ्रीका" के कैप्शन के साथ पोस्ट भी किया.
रामाफोसा इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए. उन्होंने अपने डेलिगेशन में मौजूद किसी शख्स की तरफ देखकर हंसी के साथ पूछा, "क्या उन्होंने आपको बताया कि ये कहां की तस्वीरें हैं?" फिर ट्रंप से कहा कि उन्होंने ये फुटेज पहले कभी नहीं देखी. ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया, "ये साउथ अफ्रीका में है."
JUST SHOWN IN THE OVAL OFFICE: Proof of Persecution in South Africa. pic.twitter.com/rER1l8sqAU
— The White House (@WhiteHouse) May 21, 2025
रामाफोसा ने ट्रंप के दावे को किया खारिज
रामाफोसा ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके देश में कोई "व्हाइट जेनोसाइड" नहीं हो रहा. साउथ अफ्रीका में अपराध के शिकार श्वेत और अश्वेत दोनों ही होते हैं. उनका कहना था हमारे देश में अपराध की समस्या है, लेकिन मरने वाले सिर्फ श्वेत लोग नहीं हैं. ट्रंप ने इसके बाद कुछ लेख और तस्वीरों को दिखाया., जिनके बारे में उनका दावा था कि ये मारे गए श्वेत साउथ अफ्रीकन्स की कहानियां हैं. जब रामाफोसा ने पूछा कि वो चाहते क्या हैं, तो ट्रंप ने बस इतना कहा, "हम इस पर बात करेंगे."