शराब घोटाला: पूर्व CM की बेटी को SC से राहत, लेकिन ED ने छापा मार किया एक्‍शन

1 month ago

के कविता को ईडी ने आरोपी बनाया है. (File Photo)

के कविता को ईडी ने आरोपी बनाया है. (File Photo)

Delhi Sharab Ghotala: दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 15, 2024, 15:40 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेख राव की बेटी के. कविता (K Kavitha) के आवास सहित अन्य लोकेशन पर बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ईडी के द्वारा किया जा रहा सर्च ऑपरेशन हैदराबाद स्थित कविता के आवास सहित अन्य लोकेशन पर हुआ. यह एक्‍शन दिल्ली सरकार की पूर्व आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में किया गया है.

के कविता का नाम शराब घोटाले में सामने आया था, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे दिल्ली में पूछताछ भी की थी. उधर, सुप्रीम कोर्ट से आज कविता को बड़ी राहत भी मिली. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को यह निर्देश दिया कि वो 20 मार्च तक कविता को पेशी के लिए समन ना भेजें. बीआरएस नेता के कविता की अंतरिम राहत फिलहाल बनी रहेगी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि वो बार-बार इस तरह राहत को आगे नहीं बढ़ाएंगे. मामले की अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी.

हालांकि पेशी से छूट की राहत के करीब दो घंटे बाद ही जांच एजेंसी ने के. कविता के हैदराबाद स्थित घर व अन्‍य ठिकानों पर छापेमारी की.

.

Tags: Delhi liquor scam, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 15:35 IST

Read Full Article at Source