शव यात्रा में डीजे की धुन पर जमकर नाचे परिजन और रिश्तेदार, राहगीर रह गए हैरान

1 month ago

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिले में एक अनोखी शव यात्रा निकाली गई. यहां श्रीकरणपुर में एक शख्स की मौत के बाद उसकी शव यात्रा में डीजे बजाया गया. इस दौरान मृतक के रिश्तेदार और अन्य लोग जमकर नाचे. शव यात्रा में डीजे बजता और लोगों को डांस करते देखकर राहगीरों के पैर ठिठक गए. लोग समझ नहीं पाए कि यह क्या हो रहा है. अंतिम यात्रा में हो रहे डांस को देखकर कई राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में निकाली गई इस शव यात्रा में मृतक का शव कार की छत पर रखा हुआ था. शव पर फूल-मालाएं चढ़ाई हुई थी. अंतिम यात्रा में शामिल लोग बैंड-बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए खुशियां मना रहे थे. बताया जा रहा है कि यह अनोखी शव यात्रा गाड़ियां-लोहार समाज के किसी शख्स की थी. उसका शुक्रवार को निधन हो गया था. उसके बाद गाजे बाजे के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई.

परिवार के किसी भी सदस्य ने रोना धोना नहीं किया
जानकारी के अनुसार यह शख्स काफी उम्रदराज था. ऐसे में परिजनों ने उसकी मौत का शोक मनाने के बजाय खुशियां मनाते हुए शव यात्रा निकाली और खुशी-खुशी उसका अंतिम संस्कार किया. परिवार के किसी भी सदस्य ने रोना धोना नहीं किया. उनका कहना था कि वे अच्छी तरह से अपना जीवन जी कर गए हैं. लिहाजा उनका अंतिम संस्कार हंसी खुशी से किया जाना चाहिए.

राजस्थान में प्रचलित हैं कई तरह की परंपराएं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कई अनोखी परंपराएं हैं. इनमें एक परंपरा यह है भी है कि उम्रदराज महिला या बुजुर्ग की मौत पर उसकी अंतिम यात्रा में बैंड बजाया जाता है. उसकी बैकुंठी निकाली जाती है. यह माना जाता है कि मरने वाले ने भरपूर जीवन जीया है. इसलिए मातम नहीं मनाना चाहिए. उसे हंसी खुशी विदा करना चाहिए. राजस्थान में कुछ साल पहले भी ऐसी ही एक अनोखी शव यात्रा निकाली गई थी. उसमें मृतक बुजुर्ग महिला की पंसदीदा गायिका लता मंगेशकर के प्रसिद्ध गाने बजाए गए थे.

Tags: Rajasthan news, Sri ganganagar news, Unique news

FIRST PUBLISHED :

September 29, 2024, 07:45 IST

Read Full Article at Source