शाम के बाद बैंक की गाड़ियों में कैश की आवाजाही पर लगेगी रोक, सामने आई बड़ी वजह

1 month ago

PTI)

शाम के बाद बैंक की गाड़ियों में कैश की आवाजाही पर रोक होगी. (Image:PTI)

लोकसभा चुनाव- 2024: पूरे देश में सूरज ढलने के बाद बैंक की गाड़ियों में कैश ढोने पर रोक रहेगी. आगामी आम चुनाव में धनबल ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 16, 2024, 17:16 ISTEditor picture

LokSabha Election Date 2024: पूरे देश में सूरज ढलने के बाद बैंक की गाड़ियों में कैश ढोने पर रोक रहेगी. आगामी आम चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने यह कदम उठाया है. चुनाव आयोग ने आज देश में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि पूरे में देश चुनावों के दौरान कई तरह की कारगुजारियों को रोकने के लिए ऐसा उपाय करना जरूरी है. चुनाव आयोग ने कानून लागू करने वाली एजेंसियों को धनबल के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए कई निर्देश दिए हैं. आयोग ने कहा कि चुनाव में शराब, नकदी, दूसरी मुफ्त चीजों और ड्रग्स के पर रोके लगाने के लिए उसके लिए जिम्मेदार सरगनाओं के खिलाफ कड़ा प्रहार करें.

इसके साथ ही पुलिस और दूसरी एजेंसियां संवेदनशील वस्तुओं के मुफ्त अवैध वितरण को रोकें और अवैध ऑनलाइन नकद हस्तांतरण पर कड़ी निगरानी रखी जाए. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद बैंक वाहनों में नकदी की आवाजाही नहीं होगी. गैर-अनुसूचित चार्टर्ड उड़ानों की कड़ी निगरानी और तलाशी की जाएगी. साथ ही नकदी/शराब/ड्रग्स के रास्तों की पहचान करने के लिए प्रभावी समन्वय और उनकी लाइव ट्रैकिंग करने की जरूरत है.

हर चुनाव में जब्त रकम बढ़ी
चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में अवैध धन की जब्ती में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इनमें कुल 3400 करोड़ रुपये की जब्ती की गई, जो 835 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. राजस्थान में 704 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ 951% की बढ़ोतरी देखी गई. इसी तरह तेलंगाना में 778 करोड़ के साथ 506% की बढ़ोतरी, मध्य प्रदेश में 332 करोड़ की जब्ती के साथ 898% की बढ़ोतरी, नागालैंड में 50 करोड़ की जब्ती के साथ 1063 की बढ़ोतरी, गुजरात में 802 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 2847% की बढ़ोतरी देखी गई.

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान, 7 चरणों में डाले जाएंगे वोट, 4 जून को रिजल्ट

सूरज ढलने के बाद बैंक की गाड़ियों में कैश की आवाजाही पर लगेगी रोक, सामने आई बड़ी वजह

आंकड़ों में सामने आया धनबल का काला सच
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 57 करोड़ के साथ 534% की बढ़ोतरी, त्रिपुरा में 45 करोड़ की जब्ती के साथ 2439% की बढ़ोतरी, कर्नाटक में 384 करोड़ की जब्ती के साथ 358% की बढ़ोतरी, मिजोरम में 123 करोड़ की जब्ती के साथ 2695% की बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ में 78 करोड़ की जब्ती के साथ 1142% की बढ़ोतरी और मेघालय में 74 करोड़ की जब्ती के साथ 6295% की बढ़ोतरी देखी गई.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, Election commission, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 17:16 IST

Read Full Article at Source