Last Updated:December 18, 2025, 18:58 IST
मदम मित्रा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया.कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मदन ने गुरुवार को भगवान राम पर अपनी कथित टिप्पणियों को लेकर चल रहे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि वायरल वीडियो “पूरी तरह से एडिटेड, AI-जनरेटेड और मनगढ़ंत है.” सीएनएन-न्यूज़18 से खास बातचीत में मित्रा ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिससे यह लगे कि भगवान राम हिंदू नहीं थे.
उन्होंने CNN-News18 को बताया, “यह पूरी तरह से एडिट किया हुआ AI-जनरेटेड, मनगढ़ंत वीडियो है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. मैंने सिर्फ़ इतना कहा है कि क्या राम के पास कोई टाइटल है, वह हमारे लिए भगवान हैं.”
क्या है विवाद?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कथित वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया, जिसमें कमरहाटी के विधायक एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं और उन्हें भगवान राम की धार्मिक पहचान के बारे में टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “राम एक मुस्लिम थे, हिंदू नहीं.”
इस वीडियो से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में गुस्सा भड़क गया, जिसने सत्ताधारी TMC पर हिंदू मान्यताओं का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 18, 2025, 18:58 IST

2 hours ago
