संकेतों से भरी 'साइलेंट मैसेजिंग' वाली तस्वीर PM मोदी ने शेयर की, संदेश समझिये

1 hour ago

Last Updated:December 09, 2025, 11:46 IST

PM Modi Bihar NDA Politics : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद भवन में सांसदों के साथ ली गई ग्रुप फोटो सिर्फ एक औपचारिक तस्वीर नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेतों से भरी एक साइलेंट मैसेजिंग वाली तस्वीर है. इस तस्वीर में चेहरों से लेकर पोज़िशनिंग तक - सब कुछ एक संदेश देता है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल बीच में हैं जो सामान्य है, क्योंकि सत्ता का केंद्र वही हैं. मगर असल संकेत उनके बगल में खड़े नेताओं से मिलता है!

संकेतों से भरी 'साइलेंट मैसेजिंग' वाली तस्वीर PM मोदी ने शेयर की, संदेश समझियेबिहार NDA में एकजुटता, पीएम मोदी ने सहयोगियों को दी अहमियत

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव में जीत के बाद संसद भवन में बिहार के सांसदों के साथ मुलाकात की. इससे जुड़ी हुई एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की. पीएम मोदी अपने पोस्ट में लिखते हैं कि इस मुलाकात ने उन्हें नई ऊर्जा दी है. इस तस्वीर को गौर से देखिए तो पीएम मोदी की बातों का सार भी यह तस्वीर बताती दिख रही है. तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी केंद्र में हैं और उनकी पोशाक सादा और पारंपरिक है- सफेद कुर्ता और प्लेड शॉल. उनके ठीक बाएं बगल में LJP(RV) के चिराग पासवान खड़े हैं. फिर JDU के संजय झा, ललन सिंह और RLM के उपेंद्र कुशवाहा. दाहिनी ओर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और नित्यानंद राय हैं. इसी क्रम में पीछे गिरिराज सिंह भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा जो इस तस्वीर के महत्व और प्रसांगिकता को दर्शा रहा है.

एनडीए की ताकत की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद संसद भवन में आज (8 दिसंबर) राज्य के एनडीए सांसदों से मुलाकात ने नई ऊर्जा से भर दिया. इस दौरान प्रदेश के मेरे परिवारजनों के जीवन को और आसान बनाने के लिए उनके संकल्प को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई. डबल इंजन सरकार राज्य की जनता-जनार्दन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली है. पीएम मोदी के शेयर किए गए तस्वीर और उनके पोस्ट के विश्लेषण से पहले एक जरूरी बात यह कि इसमें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी की अनुपस्थिति रही जो एक छोटा ट्विस्ट जरूर जोड़ती है. लेकिन, जानकारों की नजरग में शायद यह व्यक्तिगत कारणों से है. खास बात यह कि उनकी अनुपस्थिति फिलहाल एनडीए गठजोड़ की व्यापकता को प्रभावित नहीं करती है. अब आते हैं तस्वीर क्या कहानी कह रही है, इस पर.

यह तस्वीर क्या कहानी कहती है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की NDA की भारी जीत का प्रतीक कही जा सकती है, क्योंकि इस चुनाव में NDA ने 243 सीटों में से 202 से अधिक सीटें हासिल कीं, जिसमें BJP को 89 और JDU को 85 सीटें मिलीं. सहयोगी LJP(RV) को 29, HAM और RLM को 4-4 सीटें मिली हैं. जानकारों की नजर में यह तस्वीर संसद भवन में बिहार के NDA सांसदों के साथ मोदी की मुलाकात को कैद करती है, जहां वे ‘डबल इंजन सरकार’ के संकल्प पर जोर देते हैं. लेकिन इस फोटो की गहराई सिर्फ विजय के उत्सव की नहीं, बल्कि NDA की एकजुटता और गठबंधन राजनीति की बारीकियों को भी बताती है. पीएम मोदी का पोस्ट कहता है कि इस मुलाकात ने उन्हें नई ऊर्जा दी, लेकिन तस्वीर बताती है कि एनडीए की ताकत उसके सहयोगी दलों में छिपी है.

तस्वीर में प्रतीकों की कहानी

तस्वीर की पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड) में संसद भवन की लाल बलुआ पत्थर की दीवारें और लाल कालीन भारतीय राजनीति की स्थिरता का भी प्रतीक हैं. आगे की पंक्ति में BJP के अलावा NDA के तीन प्रमुख घटक दलों के नेता प्रमुखता से दिखते हैं जो गठबंधन की विविधता को दबता रहा है. यह फोटो एक ‘यूनिटी पोज’ है जहां हर चेहरा मुस्कुराता हुआ और एकजुट देखा जा सकता है. पीएम मोदी के ठीक पास खड़े चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा तक की अगली पंक्ति में मौजूदगी की तस्वीर सबसे खास पोजिशनिंग है और इसके राजनीतिक निहितार्थ भी हैं. जानकार कहते हैं कि यह दलित वोटबैंक की मजबूती को मान्यता के साथ ही ओबीसी-ईबीसी बैलेंस का सम्मान है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में बिहार के NDA सांसदों संग मुलाकात की तस्वीर साझा की, जिसमें गठबंधन की एकजुटता और ऊर्जा झलकती है.

सहयोगी दलों के बराबर स्पेस

वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा कहते हैं कि इसके आगे यह संदेश भी है जिसके लिए अक्सर बीजेपी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है-क्या एनडीए सिर्फ बीजेपी है? ऐसे में इस तस्वीर का जवाब है-नहीं, एनडीए एक संयुक्त राजनीतिक टीम है. यह तस्वीर एनडीए की एकजुटता की कहानी कहती है जो बिहार जैसे जाति-आधारित राजनीति वाले राज्य में महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने सहयोगियों को आगे रखकर दिखाया कि एनडीए कोई एकल पार्टी नहीं, बल्कि एक संयुक्त मोर्चा है. चिराग पासवान जैसे युवा नेता और उपेंद्र कुशवाहा जैसे अनुभवी चेहरे का प्रमुख स्थान एनडीए की पीढ़ीगत और जातिगत समावेशिता को भी अंडरलाइन करता है.

NDA को आगे रखने की रणनीति

दरअसल, पीएम मोदी की शैली हमेशा से सहयोगियों को सम्मान देने की रही है और यह तस्वीर इसका प्रमाण है. BJP के नेता पीछे हैं, जबकि JDU और अन्य दलों के नेता आगे. जानकारों की नजर में यह ‘साथ लेकर चलने’ की नीति को दिखाता है जो बिहार की ‘डबल इंजन’ सरकार के लिए जरूरी है. नीतीश कुमार की 10वीं बार CM बनने के बाद यह फोटो एक संदेश है कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे. चिराग पासवान का पीएम मोदी के बगल में होना LJP(RV) की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है, खासकर मोदी के हनुमान के तौर पर.पीएम मोदी बिहार चुनाव की जीत को NDA की साझा सफलता बनाते हैं जो गठबंधन की लंबी उम्र सुनिश्चित करता है.

पीएम मोदी की फोटो ने क्या कहा?

वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा कहते हैं कि जीतन राम मांझी की कमी के बावजूद तस्वीर बताती है कि एनडीए में हर दल की जगह है, लेकिन एकता सर्वोपरि है. यह फोटो सिर्फ अतीत की जीत नहीं, बल्कि भविष्य का रोडमैप भी है पीएम मोदी का ‘कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने’ वाला वादा बिहार के विकास पर केंद्रित रहने वाला है. बिहार के साथ ही यह तस्वीर राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए को मजबूत करती है, खासकर 2029 लोकसभा चुनावों के लिए यह बेहद महत्व की है. कुल मिलाकर यह तस्वीर एनडीए की एकजुटता और सहयोगियों को प्राथमिकता देने की कहानी कहती है और यह बताती है कि एनडीए बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयार है.

First Published :

December 09, 2025, 11:46 IST

homebihar

संकेतों से भरी 'साइलेंट मैसेजिंग' वाली तस्वीर PM मोदी ने शेयर की, संदेश समझिये

Read Full Article at Source