संसद के शीतकालीनी सत्र का चौथा दिन आज, शपथ लेने के लिए घर से निकलीं प्रियंका

1 hour ago

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. आज संसद सत्र में सबकी नजर प्रियंका गांधी पर होगी. प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगी. इसके साथ ही वह संसद में अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ शामिल हो जाएंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में हुए उपचुनाव में 6.22 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था. अभी तक राज्यसभा और लोकसभा कामकाज बाधित ही रहा है. विपक्ष लगातार हंगामा मचा रहा है. इसके चलते दोनों सदनों को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया था. मणिपुर अशांति और संभल हिंसा सहित कई मुद्दों पर सांसदों ने हंगामा किया. 75वें संविधान दिवस को दूसरे दिन संसद में कामकाज नहीं हुआ था. तीसरे दिन यानी बुधवार को भी दोनों सदन एक घंटे के अंदर ही स्थगित कर दिए गए.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source