हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रिश्वत लेते EPFO कमीश्नर सहित 3 अरेस्ट

3 hours ago
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में सीबीआई की रेड.हिमाचल प्रदेश के बद्दी में सीबीआई की रेड.

बद्दी (सोलन).हिमाचल प्रदेश में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोलन जिले के बद्दी में स्थित ईपीएफओ दफ्तर के क्षेत्रीय भविष्य निधि कमीश्नर और प्रवर्तन अधिकारी के अलावा, एक सलाहकार (निजी व्यक्ति) सहित तीन आरोपियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. इस में 5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपे “सेल्फ चेक” के तौर पर रिश्वत ली जा रही थी.

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने 2 आरोपियों के खिलाफ 24 नवंबर 2024 को मामला दर्ज किया था. इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), बद्दी के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ), निजी सलाहकार, बद्दी, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) तथा अन्य अज्ञात  ईपीएफओ अधिकारी को आरोपी बनाया था.

आरोप है  कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मामले को निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी. इस पर आरोपी कमीश्नर ने निजी सलाहकार के माध्यम से 10 लाख रुपये मांगे थे. आरोपियों ने फर्म पर दबाव बनाया था कि अगर रिश्वत नहीं दी तो उसे  45-50 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.

चंडीगढ़ में आवास की भी तलाशी ली

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने ट्रैप लगाया और आरोपी सलाहकार (निजी व्यक्ति) को दबोच लिया. ट्रैप के दौरान कमीश्नर की भूमिका का भी पता चला.सीबीआई ने बद्दी (हिमाचल प्रदेश), शिमला (हिमाचल प्रदेश) और चंडीगढ़ में सात स्थानों पर आरोपियों के आवासीय एवं  आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली और यहां पर चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि कमीश्नर के परिसर से 23.5 लाख रुपये की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. इस मामले में जाँच जारी है.

Tags: Bribe news, CBI Probe, CBI Raid

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 08:00 IST

Read Full Article at Source