Last Updated:December 10, 2025, 16:12 IST
DSP Kalpna Verma and Deepak Tandan WhatsApp Chat: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के चैट पर लोग खूब ले रहे हैं चटकारे.
क्यों चर्चा में छत्तीसगढ़ की यह सुंदर डीएसपी?DSP Kalpna Verma and Deepak Tandan WhatsApp Chat: ‘मना कर रही थी मत करो मत करो… पुलिस वाले देख लेंगे… कोई भी जगह भी नहीं है मिलने लायक… मैं ऑफिसर्स मेस में रहती हूं आप आ नहीं पाएंगे… ट्र्स्ट नाम की चीज नहीं क्या… मुझे फंसाना ही क्या यार… मुझे फंसा कर अच्छा लगता है क्या…पापा भी बोल रहे हैं रात को क्यों वीडियो कॉल पर बात कर रही हो… सपना देखी आपका, कॉल करिएगा न…’
पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ की एक डीएसपी और एक करोड़पति कारोबारी का यह व्हाट्सएप चैट काफी वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा और करोड़पति कारोबारी दीपक टंडन की लव स्टोरी और लव ट्रैप के चर्चे हो रहे हैं. एक कारोबारी और डीएसपी की प्रेम कहानी में सस्पेंस, थ्रिलर और धोखा सब है. अब दोनों के फोटो, व्हाट्सपएप चैट, वीडियो और दस्तावेज लीक हो रहे हैं. कारोबारी अपने आपको लूटा महसूस कर थानों में शिकायत दे रहा है, लेकिन मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है. इस बीच कारोबारी दीपक टंडन ने कुछ व्हाट्सएप चैट मीडिया में लीक कर दिया है, जिसमें रुपए की मांग और कारोबारी की पत्नी के साथ डाइवोर्स की बात हो रही है.
कौन हैं कल्पना वर्मा, जिस पर लगे हैं गंभीर आरोप
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात डीएसपी कल्पना वर्मा सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. कल्पना वर्मा और एक स्थानीय कारोबारी दीपक टंडन के बीच का संबंध अब प्रेम कहानी से आगे बढ़कर लव, सेक्स, धोखा और भ्रष्टाचार के मामले में बदलता दिख रहा है. कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी पर गहरे रिश्ते का फायदा उठाते हुए 2 करोड़ रुपये और कीमती सामान ठगने का आरोप लगाया है.
कैसे दोनों में हुआ लव?
साल 2021 से शुरू हुआ संबंध अब अब सरेआम हो गया है. डीएसपी कल्पना वर्मा के एक से बढ़कर एक व्हाट्सएप चैट ने छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में चर्चा में ला दिया है. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे गहरे संबंधों में बदल गई. दीपक टंडन का आरोप है कि इसी दौरान डीएसपी ने उनसे विभिन्न बहाने बनाकर बड़ी मात्रा में पैसे और महंगे उपहार लिए.
व्हाट्सएप चैट किसने किया लिक?
कारोबारी का आरोप है कि 2 करोड़ कैश कई किश्तों में डीएसपी कल्पना को उन्होंने दिया. इसके अलावा हीरे की रिंग, सोने की चेन और एक महंगी गाड़ी भी डीएसपी ने ली. लेकिन सबसे गंभीर आरोप यह है कि डीएसपी ने कारोबारी के एक होटल की रजिस्ट्री अपने भाई के नाम पर करवा ली. यह कदम डीएसपी के इरादों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
कारोबारी की पत्नी ने दोनों का खेल बिगाड़ा
कारोबारी ने कहा है कि व्हाट्सएप चैट से उसकी पत्नी परेशान हो गई. जब उनकी पत्नी को डीएसपी के साथ उनके संबंधों और बड़े आर्थिक लेनदेन के बारे में पता चला तो उनके घर में कलह शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर डीएसपी ने कारोबारी से दूरी बनानी शुरू कर दी तो दीपक टंडन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. शिकायत में कारोबारी ने व्हाट्सएप चैट के कई स्क्रीनशॉट और आर्थिक लेनदेन के सबूत पेश किए हैं. ये सबूत डीएसपी और कारोबारी के बीच की बातचीत और पैसे की मांग को साबित करते हैं.
कल्पना वर्मा की होगी जांच?
दीपक ने बताया कि संबंध के दौरान कई परिस्थितियां सामने आईं. उनका कहना है कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने पत्नी को तलाक देने और शादी करने का दबाव भी बनाया. पत्नी बरखा टंडन के अनुसार उनके पति देर रात तक कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे. मैने जब विरोध किया तो संबंध और विवाद दोनों गहराते चले गए. अब दंपत्ति ने सोशल मीडिया और मीडिया के सामने चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं.
कारोबारी दीपक टंडन ने पुलिस को दिए सबूत में ऐसे-ऐसे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट्स दिए हैं, जो हैरान करने वाले हैं. दीपक टंडन ने डीएसपी के साथ फोटो भी पुलिस को दिए हैं. दोनों की कई फोटो और वीडियो छत्तीसगढ़ पुलिस के पास है, जिससे डीएसपी की नियत पर अब खुद पुलिसवाले भी शक करने लगे हैं.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
December 10, 2025, 16:12 IST

1 hour ago
