सरकारी स्कूलों में फ्री JEE-NEET तैयारी! 166 स्कूल चयनित, IIT कानपुर करेगा मदद

1 hour ago

Last Updated:December 22, 2025, 15:08 IST

Kaimur News: जिले के सरकारी स्कूल के छात्र अब फ्री में डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे. यह पहल कैमूर के छात्रों के लिए शिक्षा की पहुंच बढ़ाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसान बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी. आईआईटी कानपुर की संस्था बच्चों की मदद करेगी. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.

सरकारी स्कूलों में फ्री JEE-NEET तैयारी! 166 स्कूल चयनित, IIT कानपुर करेगा मदद

रोहतासः अब सरकारी स्कूल के छात्र भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करेंगे. कैमूर जिले के 166 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षा क्षेत्र में बड़ी खबर है. अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उनके ही स्कूल कैंपस में निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी. इस पहल का मकसद छात्रों को प्रारंभिक स्तर से ही सरकारी नौकरी, इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सक्षम बनाना है. यह योजना फेज वाइज तरीके से सभी सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में लागू की जाएगी.

IIT कानपुर की संस्था साथी मदद करेगी
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर राजन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षक मार्गदर्शन देंगे. विद्यार्थियों को फाउंडेशन बेसिक कोर्स के माध्यम से सीयूईटी, एसएससी, बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी. स्कूलों की कक्षाओं के लिए लाइव स्मार्ट क्लास संचालित करने में IIT कानपुर की संस्था साथी मदद करेगी. शिक्षा विभाग ने डीइओ को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है. इसके लिए प्रत्येक स्कूल में नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं.

ऑनलाइन कोचिंग का उठाएंगे लाभ
इस योजना के अंतर्गत हर कार्यदिवस छात्र ऑनलाइन कोचिंग का लाभ उठाएंगे. शिक्षक विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएंगे. IIT कानपुर की संस्था साथी के माध्यम से छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की कोचिंग दी जाएगी. वहीं मेडिकल कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी.

स्कूलों को आवश्यक उपकरण मिलेंगे
स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा संचालन के लिए बड़े स्मार्ट टीवी या बोर्ड के साथ सभी आवश्यक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे. बिजली कटने की स्थिति में बैट्री और इनवर्टर के माध्यम से कक्षाएं चालू रहेंगी. IIT कानपुर के विशेषज्ञ ही बच्चों को पढ़ाएंगे. छात्र सोमवार से शुक्रवार तक ऑनलाइन कक्षा में भाग लेंगे और सप्ताह में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों और मूल्यांकन के माध्यम से उनकी प्रगति की निगरानी की जाएगी.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

First Published :

December 22, 2025, 15:08 IST

homecareer

सरकारी स्कूलों में फ्री JEE-NEET तैयारी! 166 स्कूल चयनित, IIT कानपुर करेगा मदद

Read Full Article at Source