सलमान को धमकी देने वाले सलाखों के पीछे, तो योगीको धमकाने वाली को क्यों छोड़ा?

1 month ago

मुंबई. 10 दिनों में इस्तीफा दे दो नहीं तो तुम्हारा हाल भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा होगा. रविवार को यह धमकी महाराष्ट्र की एक लड़की ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी थी. युवती ने यह धमकी ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज भेजकर दी थी. धमकी मिलने के बाद से पुलिस हरकत में आई और 24 साल के युवती को हिरासत में ले लिया. पर पुलिस ज्यादा समय तक हिरासत में रख नहीं सकी जबकि यह मामला बहुत गंभीर था, जानें क्यों उसे रिहा कर दिया गया. आपको बता दें कि सलमान खान को दो बार धमकी दी गई और उनको धमकाने वाले दोनों आरोपी अभी जेल में हैं.

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह धमकी झूठी पाई गई. उन्होंने उस 24 साल की युवती को गिरफ्तारी का नोटिस दिया और छोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध फातिमा खान के परिवार ने दावा किया है कि उसकी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने उनसे उसकी मेडिकल रिपोर्ट जमा करने को कहा है ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके. बताया जा रहा है कि फातिमा खान ने बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में की है और अपने परिवार के साथ रहती है. उसके पिता लकड़ी के व्यापारी हैं.

सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कैसे पकड़ी गई फातिमा खान और क्यों छूट गई
फातिमा खान को उस डिवाइस के आईपी ऐड्रस का यूज करके करके ट्रैक किया गया, जिससे कथित तौर पर धमकी भेजी गई थी और बाद में वर्ली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी दस्ते और उल्हासनगर पुलिस की सहायता से उसे हिरासत में लिया. पुणे के सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ, लॉ एंड पॉलिसी के निदेशक डॉ. सुमित्रा पाथारे ने कहा कि कानून कहता है कि अगर पुलिस को संदेह है कि किसी व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, तो उन्हें उसका आकलन कराना चाहिए और उस आकलन के आधार पर यह तय करना चाहिए कि क्या किया जाना चाहिए? व्यक्ति पर आरोप लगाने और उसे आपराधिक न्याय प्रणाली में डालने का कोई मतलब नहीं है.

ट्रैफिक पुलिस व्हाट्सऐप पर तीसरी धमकी मिली
सिद्दीकी की हत्या के बाद से यह शहर ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भेजी गई तीसरी ऐसी धमकी थी. पहली दो धमकियां अभिनेता सलमान खान को टारगेट करके की गई थीं. 29 अक्टूबर को 2 करोड़ रुपये की मांग के साथ और दूसरी जल्द ही आई जिसमें 5 करोड़ रुपये न देने पर ‘सिद्दीकी से भी बुरा अंजाम’ भुगतने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस ने पहली धमकी के मामले में बांद्रा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरी धमकी के मामले में झारखंड के एक सब्जी विक्रेता को पकड़ा था.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Mumbai police, Salman khan

FIRST PUBLISHED :

November 4, 2024, 17:36 IST

Read Full Article at Source