Last Updated:December 17, 2025, 14:54 IST
R Sridhar new fielding coach of Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को भारत के पूर्व फील्डिंग कोच को अपनी राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया. हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर ने 2014 से 2021 तक भारत के फील्डिंग कोच के रूप में कार्य किया, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों को कवर किया.
आर श्रीधर श्रीलंका के नए फील्डिंग कोच (विराट कोहली के दाएं)कोलंबो: साल 2014 से 2021 तक भारत के फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने अब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से हाथ मिला लिया है. आर. श्रीधर अब अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप के आखिर तक श्रीलंका के फील्डिंग कोच रहेंगे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के राष्ट्रीय हाई परफार्मेंस सेंटर में 10 दिन का विशेष फील्डिंग शिविर भी आयोजित किया था.
श्रीलंका क्रिकेट ने विज्ञप्ति में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के समापन तक श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में आर श्रीधर की नियुक्ति की घोषणा करता है.’ विज्ञप्ति के अनुसार:
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के लेवल तीन के कोच श्रीधर 2014 से 2021 तक भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम के फील्डिंग कोच रहे और उन्होंने 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सेवाएं दी. अब वह श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम की फील्डिंग को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे तथा पाकिस्तान और इंग्लैंड के आगामी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे. इसके बाद आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू होगी.
कितना लंबा होगा श्रीधर का कार्यकाल?
श्रीधर की नियुक्ति 11 दिसंबर से 10 मार्च, 2026 तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान श्रीलंका पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और उसके बाद टी-20 विश्व कप खेलेगा. भारत और श्रीलंका टी-20 विश्व कप के संयुक्त मेजबान हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में संयुक्त मेजबान श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और जिम्बाब्वे जैसी टीम हैं.
जिम्मेदारी मिलने के बाद श्रीधर ने क्या कहा?
श्रीधर ने कहा, ‘मैं टीम के अंदर ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश करूंगा, जिसे खेल भावना, जागरूकता और यह खेल खेलने का गर्व स्वाभाविक रूप से तैयार हो सके. फील्डिंग तभी फलती-फूलती है जब खिलाड़ी गेंद से, एक-दूसरे से और वर्तमान क्षण से जुड़ाव महसूस करते हैं.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 14:54 IST

2 hours ago
