Last Updated:August 18, 2025, 12:09 IST
NEET PG 2025 Result: नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त 2025 को हुई थी. 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार नीट पीजी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. नीट पीजी 2025 रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स natboard.edu.in पर चेक कर स...और पढ़ें

नई दिल्ली (NEET PG 2025 Result). लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स बेसब्री से नीट पीजी 2025 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने 3 अगस्त 2025 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की थी. मेडिकल कॉलेज के एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. नीट पीजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी.
नीट पीजी 2025 का रिजल्ट सितंबर में जारी किया जाएगा. नीट पीजी रिजल्ट स्पेशलाइज्ड डॉक्टर बनने के सपने को नई उड़ान देगा. इस साल करीब 2.42 लाख अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा दी थी. कैलेंडर के पन्ने पलटने के साथ-साथ उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं. नीट पीजी रिजल्ट nbe.edu.in, natboard.edu.in पर चेक किया जा सकेगा. नीट पीजी 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें.
NEET PG Result Date: नीट पीजी रिजल्ट 2025 कब आएगा?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि नीट पीजी 2025 का रिजल्ट 3 सितंबर 2025 तक घोषित किया जाएगा. हालांकि, पिछले सालों के रुझानों को देखें तो रिजल्ट निर्धारित तारीख से पहले भी जारी हो सकता है. उदाहरण के लिए, 2024 में परीक्षा 11 अगस्त को हुई थी और रिजल्ट 23 अगस्त को आया था यानी 12 दिनों में. इस बार परीक्षा 3 अगस्त को हुई थी, इसलिए रिजल्ट अगस्त के अंत तक या सितंबर की शुरुआत में आने की उम्मीद है.
How to Check NEET PG Result 2025: नीट पीजी रिजल्ट कैसे चेक करें?
नीट पीजी 2025 का रिजल्ट NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट्स, nbe.edu.in और natboard.edu.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
1- नीट पीजी रिजल्ट जारी होने के बाद उसे चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर विजिट करना होगा.
2- होमपेज पर ‘NEET PG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसमें रोल नंबर, स्कोर और ऑल इंडिया रैंक (AIR) जैसी डिटेल्स होंगी.
4- अपना रोल नंबर सर्च करने के लिए Ctrl+F का इस्तेमाल करें.
5- नीट पीजी का पर्सनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
नीट पीजी काउंसलिंग 2025 कब शुरू होगी?
नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी, जबकि बाकी 50% स्टेट कोटा सीटों की काउंसलिंग राज्य प्राधिकरण करेंगे. काउंसलिंग की तारीखें आमतौर पर रिजल्ट के 2-3 हफ्ते बाद जारी की जाती हैं. इसलिए सितंबर 2025 के बीच में काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए उम्मीदवारों को MCC और राज्य काउंसलिंग वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
नीट पीजी स्कोरकार्ड में क्या चेक करें?
नीट पीजी स्कोरकार्ड में दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी गलती होने पर एडमिशन प्रक्रिया के समय परेशानी में फंस सकते हैं.
किसी भी त्रुटि के मामले में तुरंत NBEMS से संपर्क करें (हेल्पलाइन: 18002674003 या ईमेल: nbeexamhelpdesk@gmail.com).
नीट पीजी कट-ऑफ और योग्यता मानदंड
नीट पीजी 2025 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल इस प्रकार है:
जनरल/EWS: 50वां पर्सेंटाइल
एससी/एसटी/ओबीसी: 40वां पर्सेंटाइल
UR-PwD: 45वां पर्सेंटाइल
पिछले सालों के आधार पर, जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ स्कोर 295-310 के बीच हो सकता है.
NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट पीजी रिजल्ट जारी होने के बाद उसमें क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए अपने ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए- नीट पीजी स्कोरकार्ड, एमबीबीएस डिग्री, इंटर्नशिप सर्टिफिकेट और कैटेगरी सर्टिफिकेट. नीट पीजी काउंसलिंग में कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका मिलेगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 18, 2025, 12:09 IST