Last Updated:September 17, 2025, 23:01 IST
Kodarma Crime News: कोडरमा के जमकट्टी गांव में गोवर्धन साव की हत्या का खुलासा हुआ. अजय पासवान, अनिकेत पासवान और बबिता देवी ने मिलकर हत्या की. तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस जांच जारी है.

रितेश/कोडरमाः कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव स्थित सिंगारडीह खेल मैदान से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान हड़ाही पंचायत के चमगुदो खुर्द निवासी 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव, पिता स्व. रामु साव के रूप में की गई है. शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह तथा तिलैया डैम ओपी प्रभारी प्रेम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
मोबाइल कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाला, जिसके आधार पर गांव के ही अजय पासवान (पिता स्व. राजकुमार पासवान) को हिरासत में लिया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर अजय ने स्वीकार किया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की.
पत्नी और प्रेमी का रिश्ता आया सामने
अजय ने बताया कि उसका मृतक की पत्नी बबिता देवी से अवैध संबंध था. बबिता ने उसे बताया था कि उसका पति शराब पीकर घर लौटने के बाद अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी वजह से बबिता परेशान रहती थी और उसने अजय से पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. अजय ने खुलासा किया कि योजना के तहत वह, उसका भाई अनिकेत और बबिता-तीनों ने मिलकर गोवर्धन को सिंगारडीह की ओर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
अजय के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके भाई अनिकेत पासवान और मृतक की पत्नी बबिता देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
September 17, 2025, 23:01 IST