'सिहर जाता है दिल...' ऑपेरशन सिंदूर से इतनी खुश क्यों है यह अमेरिकी पत्रकार?

4 hours ago

Last Updated:May 11, 2025, 08:19 IST

Operaton Sindoor News: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमला कर बड़ा सबक सिखाया. अमेरिकी पत्रकार अज़रा नोमानी ने इस एयर स्ट्राइक की तारीफ की और अपने पुराने दोस्त डेनियल पर्ल के साथ ...और पढ़ें

'सिहर जाता है दिल...' ऑपेरशन सिंदूर से इतनी खुश क्यों है यह अमेरिकी पत्रकार?

अमेरिका की वरिष्ठ पत्रकार आसरा नोमानी ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारत की इस एयर स्ट्राइक की खूब तारीफ की है. (फाइल फोटो)

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार का बदला लेकर भारत ने पाकिस्तान को साफ सबक सिखा दिया कि वह आतंकियों को बख्शेगा नहीं. अमेरिका की वरिष्ठ पत्रकार आसरा नोमानी ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारत की इस एयर स्ट्राइक की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बहावलपुर शहर दशकों से आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह रहा है और अब जाकर इस पर सीधा हमला हुआ है.

आसरा नोमानी वॉल स्ट्रीट जर्नल में रिपोर्टर रह चुकी हैं. वह डेनियल पर्ल प्रोजेक्ट की सह-संस्थापक हैं. अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की बहावलपुर शहर में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. पर्ल का अपहरण और सिर कलम करने की साजिश आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर ने रची थी, जो कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई है और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उसके मारे जाने की खबर है.

नोमानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘जैसे ही मुझे पता चला कि भारत ने बहावलपुर समेत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, मुझे समझ आ गया कि यह हमला किसी दिखावे के लिए नहीं, बल्कि असली आतंक के अड्डों पर किया गया है.’

“Bahawalpur.”

I still have chills in my heart from when I first heard that town’s name in late January 2002. For the 23 years since, I have reported on how Pakistani intelligence and military leaders have used that city — Bahawalpur — in the southern province of Punjab as a base… pic.twitter.com/nFF6geUTp7

— Asra Nomani (@AsraNomani) May 8, 2025

उन्होंने बताया कि डेनियल पर्ल को बहावलपुर का रहने वाला एक आदमी ‘आरिफ’ इंटरव्यू के बहाने बुलवाकर आतंकियों के हवाले कर देता है. आरिफ हर्कतुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन का पीआर था. बाद में जब पुलिस ने आरिफ को पकड़ने की कोशिश की तो उसके परिवार ने फर्जी अंतिम संस्कार कर दिया ताकि वह बच जाए. हालांकि बाद में वो मुजफ्फराबाद में पकड़ा गया- वही इलाका जिसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट किया.

बहावलपुर में खुलेआम चलते देखा टेरर कैंप
नोमानी ने बहावलपुर में 2001 के एक वाकये को भी याद किया जब उनके एक दोस्त ने वहां खुलेआम आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलते देखे थे. उन्होंने बताया कि डेनियल पर्ल को आखिरकार आतंकवादी उमर शेख के हवाले किया गया, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ड्रॉपआउट था और 90 के दशक में कट्टरपंथ की राह पर चल पड़ा था. भारत में टूरिस्ट्स का अपहरण करने के बाद वह जेल में बंद था, लेकिन साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के बाद उसे मसूद अजहर के साथ छोड़ा गया.

नोमानी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों ने ऐसे आतंकियों को बच निकलने के रास्ते दिए और इन्हीं लोगों को भारत के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में पनपते इस अतिवाद ने खुद पाकिस्तान को ही बर्बादी की तरफ धकेल दिया है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सेना को खुद ये आतंकी ठिकाने खत्म कर देने चाहिए थे, लेकिन कश्मीर को लेकर जुनून में वे इन्हें पालते रहे. अब भारत ने जो किया वो एक रणनीतिक हमला था, वो काम जो पाकिस्तान को खुद कर लेना चाहिए था.’

पाकिस्तान के लिए भी घातक हैं ये आतंकी
नोमानी ने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को इजरायल-विरोधी बयानबाज़ी से जोड़कर देखना चाहिए, क्योंकि दोनों देशों को ‘फासिस्ट’, ‘औपनिवेशिक’ कहकर निशाना बनाया जाता है, जबकि हमला सीमा पार से आतंकियों की तरफ से किया जाता है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ये आतंकी पाकिस्तान के लिए भी घातक रहे हैं. चाहे बेनजीर भुट्टो की हत्या हो, पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर का मर्डर हो या फिर पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में मासूम बच्चों का नरसंहार- इन सबके पीछे यही आतंकी नेटवर्क रहे हैं.

भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ठिकाने ‘मरकज़ सुब्हान अल्लाह’ पर हमला कर इसे पूरी तरह तबाह कर दिया. यह वही जगह है जहां मसूद अजहर, अब्दुल रऊफ अजहर, मौलाना अम्मार और उनके कई परिवारजन रहते थे. यहीं से पुलवामा जैसे हमलों की प्लानिंग होती थी. अब जबकि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इन ठिकानों को निशाना बनाया है, तो ये केवल जवाबी कार्रवाई नहीं बल्कि दशकों से जारी आतंक के ढांचे पर सीधा वार है.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homeworld

'सिहर जाता है दिल...' ऑपेरशन सिंदूर से इतनी खुश क्यों है यह अमेरिकी पत्रकार?

Read Full Article at Source