Live now
Last Updated:August 23, 2025, 11:35 IST
Live Updates: भारत आज दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मना रहा है. भारत मंडपम में इस मौके पर शुभांशु शुक्ला भी मौजूद रहेंगे. वहीं संजय राउत ने एशिया कप भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए नरेंद्र मोदी को...और पढ़ें

आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा हमारी दृढ़ता, नवाचार और वैज्ञानिकों की प्रतिभा का प्रतीक है, जो सीमाओं को चुनौती दे रही है. पीएम ने अपने संदेश में वैज्ञानिकों की सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत ने भारत को वैश्विक स्तर पर अंतरिक्ष अन्वेषण में एक प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है. यह दिवस चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की याद में मनाया जाता है, जो 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था.
उधर एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह मैच रोकने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है, उस समय यह मैच कैसे हो सकता है.
August 23, 2025 10:30 IST
रियासी में बड़ा हादसा. भूस्खलन की चपेट में आई कार, शख्स की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी स्थित महोर तहसील के मलई नल्लाह क्षेत्र में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. यहां भूस्खलन की चपेट में आने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, वाहन मलई नल्लाह से गुजर रहा था, तभी अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया. हादसे में वाहन चालक शहबाज़ अहमद, पुत्र बशीर अहमद, निवासी जमलान की मौके पर ही मौत हो गई.
August 23, 2025 09:57 IST
अहमदाबाद में युवक को उठा ले गए लोग, पीट-पीटकर मार डाला
अहमदाबाद के कागड़ापीठ क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते एक युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, युवक को कागड़ापीठ इलाके से अगवा किया गया और फिर मेघानी नगर ले जाकर बुरी तरह पीटा गया. बताया जा रहा है कि यह हमला दो-तीन दिन पहले हुए झगड़े की दुश्मनी का नतीजा था. हमलावरों ने युवक को इतना मारा कि उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
August 23, 2025 09:42 IST
ऑपरेशन सिंदूर अब भी चल रहा है, तो भारत-पाकिस्तान का मैच क्यों? संजय राउत की पीएम मोदी को चिट्ठी
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इस पत्र में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इन मुकाबलों में भारी सट्टेबाज़ी होती है और इसमें भाजपा से जुड़े लोग भी शामिल हैं.
राउत ने लिखा है कि जब देश में ऑपरेशन सिंदूर अब भी चल रहा है और पाकिस्तान की सरज़मीं से आतंक की साजिशें जारी हैं, तब क्रिकेट मैच कैसे खेला जा सकता है? उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों में कई भारतीय जवान शहीद हुए हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन करना शहीदों का अपमान है.
August 23, 2025 09:40 IST
सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक के सफर का जश्न
भारत शनिवार को दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने जा रहा है. यह दिन सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक देश की यात्रा का जश्न मानने के रूप में खास होगा. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 23 अगस्त 2023 को भारत ने चंद्रमा पर उतरने वाले चौथे और उसके दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश के रूप में इतिहास रच दिया. यह एक ऐसा क्षण था, जिसने भविष्य में आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया. डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को किए पोस्ट में आगे कहा, ‘कल, हम दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाएंगे, जो सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक के भारत के सफर और अनंत संभावनाओं के हमारे दृष्टिकोण को लेकर खास होगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 23, 2025, 09:33 IST