Donald Trump Middle East Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन दिनों के मध्य पूर्व एशियाई देशों के दौरे से स्वदेश लौट आए हैं. अपने दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा में ट्रंप को या अमेरिका को क्या हासिल हुआ, ये देखने वाली बात है. ट्रंप ने सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की.
सीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात
ट्रंप ने सऊदी अरब में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शारा से भी मुलाकात की, जो कभी अलकायदा के टॉप कमांडरों में से एक थे. उन पर अमेरिका ने ही एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था. लेकिन सीरिया में बशर अल असद सरकार को उखाड़ फेंकने में उनका हाथ रहा और वो राष्ट्रपति बने. असद के रूस से करीबी रिश्ते थे और अब सत्ता में बदलाव का अमेरिका फायदा उठाना चाहता है. उसने सीरिया पर प्रतिबंध भी हटा दिए हैं. बदले में अल शारा से कहा कि सीरिया भी इजरायल को मान्यता दे.
2. कतर एयरवेज से बड़ी डील
डोनाल्ड ट्रंप के कतर की राजधानी दोहा के दौरे में अमेरिका को 160 विमानों की बड़ी डील हाथ लगी, जो करीब 200 अरब डॉलर की है. ट्रंप का दावा है कि तीन देशों के दौरे में अमेरिका ने चार लाख करोड़ डॉलर तक का निवेश हासिल किया है. कतर और अमेरिका के बीच ही 1.2 लाख करोड़ डॉलर का समझौता हुआ है. सऊदी अरब ने 600 अरब डॉलर निवेश का वादा किया है.यूएई-अमेरिका में 1.4 लाख करोड़ डॉलर के निवेश ढांचे पर सहमति बनी है.
ईरान से परमाणु डील
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान से परमाणु डील को लेकर बात आगे बढ़ने का दावा भी किया. ट्रंप ने एक ओर सऊदी-यूएई को खुश करने के लिए ईरान को सबसे विनाशकारी ताकत कहा. लेकिन साथ ही उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर आगे बातचीत करने का संकेत भी दिया.कतर औऱ ईरान के रिश्तों को भी ट्रंप ने सराहा.
4. रूस-यूक्रेन वार्ता
ट्रंप के मध्यपूर्व दौरे के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की के शहर इस्तांबुल में वार्ता शुरू हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने तो यहां तक कहा था कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन आते हैं तो वो भी वार्ता में शामिल हो सकते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी पुतिन के न आने से पीछे हट गए. वार्ता में दोनों देशों के बीच एक हजार कैदियों की अदला-बदली का फैसला हुआ है.
5. इजरायल को लेकर सवाल
ट्रंप ने मध्य पूर्व दौरे में इजरायल की यात्रा नहीं की. गाजा पट्टी में लगातार बमबारी के बीच आम जनता को हो रहे नुकसान पर ट्रंप ने कहा, तमाम लोग भुखमरी से मर रहे हैं और भी कई गलत चीजें वहां हो रही हैं.
6. अबूधाबी में जबरदस्त स्वागत
ट्रंप को मिडिल ईस्ट दौरे में अबूधाबी से लेकर रियाद तक जबरदस्त मेहमाननवाजी देखने को मिली. रियाद में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए लाल-बैंगनी रंग का कारपेट बिछाया गया और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने के लिए आए. दोहा में ट्रंप के काफिले के स्वागत में रेड टेस्ला, साइबर ट्रक और राइडर्स का हुजूम देखने को मिला.