Last Updated:July 18, 2025, 12:19 IST
Saving Account Freeze : डाक विभाग ने हाल में जारी अपनी सूचना में बताया है कि अगर हर साल 2 बाद ऐसे बचत खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा, जिन्हें मेच्योरिटी के 3 साल बाद भी बंद नहीं किया गया है.

डाकघर की बचत योजनाओं का खाता फ्रीज करने की तैयारी है.
हाइलाइट्स
सुकन्या और पीपीएफ खाते फ्रीज हो सकते हैं.मेच्योरिटी के 3 साल बाद खाते फ्रीज होंगे.खाता फ्रीज होने पर केवाईसी से दोबारा एक्टिवेट करें.नई दिल्ली. सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग स्कीम और वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में आप भी पैसे लगाते हैं तो सावधान हो जाएये. डाक विभाग की ओर से हाल में जारी सूचना में बताया गया है कि अगर आपने एक गलती कर दी तो यह सभी खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. इसके बाद आप अपना ही पैसा नहीं निकाल सकेंगे और न ही उस खाते से कोई लेनदेन कर पाएंगे. आखिर यह किस तरह का नियम है और अगर खाता फ्रीज हो जाए तो उसे दोबारा कैसे एक्टिवेट कराएंगे, इसकी जानकारी भी डाक विभाग ने दी है.
डाक विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि छोटी बचत योजनाओं के तहत खोले गए ऐसे खाते जिन्हें मेच्योरिटी पूरा होने के 3 साल बाद भी आगे नहीं बढ़ाया गया है. इसका मतलब है कि अगर इन खातों की मेच्योरिटी सीमा पूरी हुए तीन साल बीत चुके हैं और इन खातों को दोबारा निवेश के लिए आगे नहीं बढ़ाया गया अथवा इसमें से पैसे नहीं निकाले गए या इन खातों को बंद नहीं कराया गया तो विभाग ऐसे अकाउंट फ्रीज कर देगा. इसके बाद चाहकर भी अकाउंट होल्डर्स इसमें से पैसे नहीं निकाल सकेंगे.
क्यों उठाया ऐसा कदम
डाक विभाग का कहना है कि मेच्योरिटी के बाद भी लंबे समय तक बिना लेनदेन के खातों पर स्कैमर्स की नजर रहती है. इन खातों की सुरक्षा के लिए ही यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि फ्रीज किए गए अकाउंट से अवैध निकासी न की जा सके. विभाग ने कहा कि इस प्रक्रिया को अब हर साल 2 बार लागू किया जाएगा, ताकि निवेशकों की गाढ़ी कमाई को सुरक्षित किया जा सके. ऐसे में छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों को भी ध्यान रखना चाहिए कि मेच्योरिटी 3 साल के भीतर या तो अपने पैसों को बाहर निकाल लें अथवा उन्हें दोबारा निवेश कर सकते हैं.
किन अकाउंट्स पर है नजर
डाक विभाग की नजर ऐसे अकाउंट्स पर है, जिन्हें छोटी बचत योजनाओं के तहत खोला जाता है. इसमें पीपीएफ, सुकन्या योजना, एनएससी, आरडी, सावधि जमा, मासिक आय योजना, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसे अकाउंट आते हैं. एक बार यह खाते फ्रीज हो गए तो इनके खाताधारक न तो इसमें से पैसे निकाल सकेंगे और न ही इनका ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे. इसका मतलब है कि किसी भी तरह के लेनदेन पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी.
कैसे दोबारा चालू होगा खाता
डाक विभाग ने कहा है कि अगर एक बार खाता फ्रीज भी हो जाए तो इसे दोबारा आराम से एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए डाक विभाग में जाकर खाते की पासबुक और केवाईसी के लिए अपने डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे. इसके साथ ही खाता बंद करने का फॉर्म एसबी 7ए भी जमा करना होगा. इसके बाद खाता बंद करके उसमें जमा रकम को खाताधारक को सौंप दिया जाएगा. अंकाउंट फ्रीजिंग का काम साल में दो बार किया जाएगा. इसे 1 जनवरी और 1 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. अकाउंट फ्रीज करने का काम 15 दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi