Last Updated:December 10, 2025, 08:09 IST
R_HP_PANNC0335_MANDI_23_10DEC_901_NEW_TRAFFIC_PLAN_FOR_RALLY_AVB_VIRENDER_SCRIPTमंडी. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के तीन साल का कार्यकाल गुरुवार को पूरा होने जा रहा है और 11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में प्रदेश सरकार की ओर से जन संकल्प सम्मेलन के तौर पर बड़ी रैली आयोजित की जाएगी. ऐसे में अब मंडी पुलिस ने शहर के लिए नया ट्रैफिक प्लान शेयर किया है.
ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, मंडी शहर में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी. बस स्टैंड के बाहर टैक्सी और ऑटो पार्किंग को एक दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. शहर भर में एक तरफा यातायात ही लागू रहेगा. तल्याहड़ से मंडी बस स्टैंड आने वाली सभी बसें सन्यारडी बाईपास-कैहनवाल चौक-पुलघराट होकर वन-वे चलेंगी. मंडी से तल्याहड़ बसें स्कोडी ब्रिज-जेल रोड से होकर वन-वे चलेंगी. जबकि छोटे वाहन सामान्य आवागमन कर सकते हैं. सम्मेलन में पहुंचने वाली सभी बसों का ड्रापिंग प्वांट बस स्टैंड के पास ही निर्धारित किया गया है.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जनसभा में पहुंचने वाली बसों के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं. बिलासपुर-सुंदरनगर रूट की बसें चक्कर से होटल वैली व्यू (ओल्ड एनएच-21) होकर पड्डल मैदान के पास यात्रियों को उतारेंगी. इसके बाद ये बसें बिंद्रावणी से यू-टर्न लेकर मलोरी टनल के आगे फोरलेन पर पार्क होंगी. कुल्लू-मनाली व पंडोह रूट बसें आईएसबीटी मंडी के पास यात्रियों को उतारेंगी और फिर पुलघराट-सब्जी मंडी-मलोरी टनल होते हुए बिंद्रावणी के आगे पार्क होंगी.
जोगिंद्रनगर और पधर रूट की बसें आईएसबीटी मंडी के पास यात्रियों को उतारने के बाद विक्टोरिया ब्रिज के पास नदी किनारे पार्किंग में खड़ी होंगी. गांधी चौक से विक्टोरिया ब्रिज (एलएमवी) यह मार्ग वन-वे रहेगा. दोपहिया और तिपहिया को छूट रहेगी. विक्टोरिया ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन पुरानी मंडी रोड से भेजे जाएंगे. आईटीआई चौक से मार्केट, ओल्ड सुकेती पुल पर भी वन-वे वाहनों की ट्रैफिक रहेगा. मार्केट से आईटीआई चौक होते हुए न्यू सुकेती ब्रिज भी वन-वे ही रहेगा. इसके अलावा पुलघराट सब्जी मंडी-मलोरी सड़क पर बसें और भारी वाहन मलोरी की ओर वन-वे चलेंगे. छोटे वाहन आवश्यकता अनुसार भेजें जाएंगे.
एक हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था
साक्षी वर्मा ने बताया कि सम्मेलन समाप्त होने के बाद जनता को बसों में बैठाने के लिए भी स्पॉट चिन्हिन्त किए गए हैं. बिलासपुर-सुंदरनगर रूट वाले यात्री पुलघराट के पास से बसों में चढ़ाए जाएंगे. जिसके बाद बसें ओल्ड एनएच के माध्यम से सब्जी मंडी-मलोरी लिंक रोड से आगे बढ़ेंगी. कुल्लू व पंडोह रूट की बसों से जनता को भ्यूली से चढ़ाया जाएगा. बसें भ्यूली-सौली खड्ड-बिंद्रावणी रोड से आगे जाएंगी. जोगिंद्रनगर और पधर रूट की बसें विक्टोरिया ब्रिज के पास रिवर बेड पार्किंग से बसों में बैठाया जाएगा. यह बसें मंडी-जोगिंद्रनगर हाईवे से आगे बढ़ेंगी. इसके अलावा एसपी मंडी ने बताया कि 1 हजार एलएमवी वाहनों के लिए निशुल्क और शुल्क पार्किंग की भी व्यवस्था शहर और आसपास के खाली क्षेत्रों में की गई है.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
December 10, 2025, 08:09 IST

1 hour ago
