Last Updated:March 23, 2025, 05:26 IST
Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. इस केस की जांच आईपीएस नूपुर प्रसाद ने की थी. अब अदालत तय करेगी कि रिपोर्ट स्वीकार की जाए या नहीं. nupur pr...और पढ़ें

आईपीएस नूपुर प्रसाद को सुशांत सिंह राजपूत केस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
हाइलाइट्स
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की.आईपीएस नूपुर प्रसाद ने सुशांत खुदकुशी मामले की जांच की.आईपीएस नूपुर प्रसाद को सीबीआई में "सुपरकॉप" कहा जाता है.नई दिल्ली. सीबीआई ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल कर दी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की और अब अदालत को तय करना है कि वह (मामले को बंद करने की) रिपोर्ट को स्वीकार करती है या आगे जांच के निर्देश देती है. सीबीआई की तरफ से इस केस की जांच तत्कालीन एसपी आईपीएस नूपुर प्रसाद ने की थी, जो फिलहाल दिल्ली पुलिस की जॉइन्ट सीपी हैं.
एसपी नूपुर प्रसाद एक तेज-तर्रार और अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) में शामिल किया गया था. आइए, उनके बारे में एक रोचक और विस्तृत अंदाज में जानते हैं.
कौन हैं IPS नूपुर प्रसाद?
नूपुर प्रसाद 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म बिहार के गया जिले के टिकारी में सलेमपुर गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में 2 अप्रैल 1983 को हुआ था. उनके पिता का नाम इंदुभूषण प्रसाद है. नूपुर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिहार के एक निजी स्कूल से की और फिर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. बचपन से ही उनका सपना पुलिस फोर्स में शामिल होने का था, और उन्होंने 2007 में यूपीएससी परीक्षा पास करके अपने सपने को साकार कर लिया.
सुशांत सिंह राजपूत केस में IPS नूपुर प्रसाद की भूमिका
14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह और बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर जांच में ढील बरतने का आरोप लगाया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त 2020 को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई, जिसकी अगुवाई एसपी नूपुर प्रसाद ने की. इस टीम की निगरानी डीआईजी गगनदीप गंभीर और जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर ने की.
नूपुर प्रसाद को इस केस में मुख्य जांच अधिकारी बनाया गया था
पहली टीम: दस्तावेज और सबूत जुटाने का काम, जैसे क्राइम सीन की तस्वीरें, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट.
दूसरी टीम: सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अन्य लोगों से पूछताछ.
तीसरी टीम: प्रोफेशनल राइवलरी और अन्य संभावित कोणों की जांच.
नूपुर ने रिया चक्रवर्ती से कई घंटों तक सख्ती से पूछताछ की. एक मौके पर जब रिया ने गुस्से में जोर से जवाब दिया, तो नूपुर ने शांत लेकिन सख्त लहजे में कहा, “सीबीआई जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती. अगर आप निर्दोष हैं, तो जांच में सहयोग करके इसे साबित करना होगा.” नूपुर की पूछताछ में उनकी खासियत सामने आई – वह महिलाओं से सवाल करने में माहिर हैं और उनकी सख्ती के लिए जानी जाती हैं.
नूपुर प्रसाद का करियर और उपलब्धियां
नूपुर प्रसाद को सीबीआई में “सुपरकॉप” के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली पुलिस में शाहदरा की डीसीपी के तौर पर की थी. 2019 में उन्हें सीबीआई में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया. नूपुर ने कई हाई-प्रोफाइल केसों की जांच की है, जिनमें शामिल हैं:
विजय माल्या केस: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से जुड़े वित्तीय घोटाले की जांच.
अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम: हेलिकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार की जांच, जिसमें मिडिलमैन क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित करवाने में उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 05:26 IST