सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया अपडेट, परिजनों ने फिर उठाए सवाल, कोर्ट जाएंगे

6 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 06:48 IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर परिवार और वकील वरुण सिंह ने सवाल उठाए, विरोध याचिका दायर कर सच सामने लाने की तैयारी में हैं. सीबीआई ने मार्च 2025 में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थीं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया अपडेट, परिजनों ने फिर उठाए सवाल, कोर्ट जाएंगेसीबीआई ने मार्च 2025 में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थीं.

नई दिल्‍ली. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नया अपडेट आ गया है. परिजन और वकील ने मौत की जांच को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो की क्लोजर रिपोर्ट पर वकील ने सवाल उठाए हैं. परिजनों ने कहा कि हम इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध याचिका दायर करेंगे और सच सामने लाने के लिए लड़ेंगे. सीबीआई ने मार्च 2025 में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स को मिली विशेष जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को गैरकानूनी रूप से कैद करने, धमकाने या आत्महत्या के लिए उकसाने या उनके पैसे और संपत्ति हड़पने का कोई सबूत नहीं मिला. सुशांत ने रिया को परिवार कहा था. लेकिन सुशांत के परिवार और उनके वकील वरुण सिंह ने इस रिपोर्ट को अधूरी बताकर इसे चुनौती देने का फैसला किया है. वकील वरुण सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट सिर्फ दिखावा है. अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती, तो चैट, तकनीकी रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और मेडिकल रिकॉर्ड जैसे सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा किए जाते, जो नहीं हुआ.

इस सतही जांच पर आधारित क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध याचिका दायर करने की तैयारी है. यह जांच देश के सबसे चर्चित और विवादास्पद मामलों में से एक रही. सीबीआई की मुख्य क्लोजर रिपोर्ट में जांच में सुशांत की आत्महत्या की पुष्टि हुई. यह रिपोर्ट रिया, उनके माता-पिता इंद्रजीत और संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक, सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से संबंधित है.

रिपोर्ट के अनुसार 8 से 14 जून 2020 (जब सुशांत अपने बांद्रा फ्लैट में मृत पाए गए) के बीच कोई भी आरोपी उनके साथ नहीं रहा. रिया और शोविक 8 जून को घर छोड़कर गए और बाद में नहीं आए. 10 जून को सुशांत ने शोविक से व्हाट्सएप पर बात की, लेकिन रिया से 8 से 14 जून तक कोई संपर्क नहीं हुआ. श्रुति मोदी ने फरवरी में पैर टूटने के बाद सुशांत के घर जाना बंद कर दिया था. सुशांत की बहन मीतू सिंह 8 से 12 जून तक उनके साथ थीं. रिपोर्ट में कहा गया कि रिया या उनके परिवार से सुशांत की मुलाकात या संपर्क का कोई सबूत नहीं मिला. परिवार का कहना है कि यह जांच अधूरी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 23, 2025, 06:48 IST

homenation

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया अपडेट, परिजनों ने फिर उठाए सवाल, कोर्ट जाएंगे

Read Full Article at Source