Last Updated:January 30, 2026, 12:01 IST
Karnataka News: कर्नाटक में शादी के दो महीने बाद पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से एक परिवार तबाह हो गया. पत्नी की फरारी से आहत पति हरीश ने मौत को गले लगा लिया. सदमा सहन न कर पाने पर रिश्ते के बिचौलिये ने भी जान दे दी. पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक में शादी के बाद पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई. (फोटो AI)Karnataka News: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के महज दो महीने बाद पत्नी का अचानक गायब हो जाना, पति का इंतजार करते-करते टूट जाना और अंत में दो जिंदगियों का खत्म हो जाना. इस पूरी घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. यह कहानी बताती है कि जब रिश्तों में सच्चाई दब जाती है, तो उसके नतीजे कितने भयावह हो सकते हैं. शादी के बाद हर दिन उम्मीद में गुजर रहा था. दूल्हा हरीश सोचता रहा कि शायद सब ठीक हो जाएगा.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार लेकिन 23 जनवरी को जब सरस्वती मंदिर जाने की बात कहकर निकली और फिर वापस नहीं लौटी, तो कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया. पुलिस जांच, सुसाइड नोट और फिर एक के बाद एक आत्महत्याएं. इस केस ने रिश्तों में दबाव, सामाजिक जिम्मेदारी और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
(फोटो AI)
कर्नाटक के दावणगेरे जिले में रहने वाली सरस्वती की शादी दो महीने पहले हरीश से हुई थी. शादी के बाद सब सामान्य दिख रहा था. लेकिन 23 जनवरी को सरस्वती अचानक घर से चली गई. परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जांच में सामने आया कि वह अपने प्रेमी शिवकुमार के साथ फरार हो गई थी.
कैसे उजड़ा पूरा परिवार?
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 30 वर्षीय हरीश गहरे मानसिक तनाव में चला गया. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. यह सदमा यहीं नहीं रुका. शादी का रिश्ता तय कराने वाले और सरस्वती के मामा रुद्रेश भी यह आघात सहन नहीं कर पाए और उन्होंने भी आत्महत्या कर ली.
क्यों बढ़ा मामला इतना गंभीर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सरस्वती का शादी से पहले प्रेम संबंध था. इकी जानकारी हरीश को थी. इसके बावजूद उसने परिवार को मनाकर शादी की थी. लेकिन शादी के बाद हालात नहीं बदले. भावनात्मक दबाव, सामाजिक शर्म और टूटे भरोसे ने इस मामले को दो आत्महत्याओं तक पहुंचा दिया.
सरस्वती शादी के 2 महीने बाद प्रेमी संग फरार. पति हरीश ने सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या की. रिश्ते के बिचौलिये रुद्रेश ने भी जान दी. SC/ST एक्ट के तहत दो अलग-अलग केस दर्ज. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है.पुलिस का क्या कहना है
दावणगेरे की एसपी उमा प्रशांत के अनुसार दोनों आत्महत्याओं के मामलों में भावनात्मक तनाव एक बड़ा कारण सामने आया है. SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं. दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं. जांच जारी है और सभी पहलुओं को देखा जा रहा है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 30, 2026, 12:00 IST

1 hour ago
