हर साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने बॉर्डर पहुंच चुके हैं. इस बार पीएम मोदी गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान जल सीमा पर पहुंचे हैं. सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी जवानों को मिठाई खिलाते दिखे. उन्होंने जवानों को शुभकामनाएं दी. आइए तस्वीरों में देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी की दिवाली.
News18IndiaLast Updated :October 31, 2024, 14:32 ISTWritten byDeep Raj Deepak
01
प्रधानमंत्री मोदी जवानों संग दिवाली कच्छ के लकी नाला पहुंचे. यह कच्छ के कोटेश्वर के नजदीक है. यहां पर बीएसएफ पोस्ट है. कोटेश्वर भारतीय मानचित्र पर सबसे पश्चिमी बिंदु है.
02
पीएम मोदी ने यहां जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान पीएण मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई.
03
पीएम मोदी कच्छ में जहां दिवाली मनाने पहुंचे है वह भारत पाकिस्तान का वॉटर बॉर्डर है. यहां समुद्री क्षेत्र में बीएसएफ की पोस्ट है. इससे पहले पीएम मोदी एकता दिवस पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजली अर्पित की.
04
पीएम मोदी भारत-पाक जल सीमा पर बीएसएफ के जवानों की हौंसला बढ़ा रहे हैं. पीएम पैट्रोलिंग बोट पर सवार होकर बीएसएफ के जवानों से मिलने पहुंचे.
05
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगभग हर साल पीएम मोदी जवानों संग हर साल दिवाली मनाने पहुंचे हैं. 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे सियाचिन में जवानों संग दिवाली मनाने पहुंचे थे.