सौरभ की मुस्कान से कब हुईं आंखें चार, कैसे शुरू हुआ प्यार? दोस्तों ने खोला राज

20 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 15:00 IST

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को हिला कर रखा दिया है. सौरभ के करीबी दोस्तों ने News18 इंडिया से खास बातचीत में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. उन्होंने मुस्कान रस्त...और पढ़ें

सौरभ की मुस्कान से कब हुईं आंखें चार, कैसे शुरू हुआ प्यार? दोस्तों ने खोला राज

सौरभ राजपूत के करीबी दोस्तों ने News18 इंडिया से खास बातचीत में मुस्कान रस्तोगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

हाइलाइट्स

सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुस्कान और साहिल गिरफ्तार.सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी सूरत यात्रा में शुरू हुई.दोस्तों का मुस्कान के परिवार पर भी हत्याकांड में शामिल होने के आरोप.

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए पुलिस अब उन दोनों को कुल्लू-मनाली ले जाने की तैयारी कर रही है. इस बीच सौरभ के करीबी दोस्तों ने News18 इंडिया से इस मामले में खास बातचीत की है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. दोस्तों के मुताबिक, सौरभ और मुस्कान के बीच बेहद गहरा रिश्ता था और सौरभ उससे बेइंतहा मोहब्बत करता था.

दोस्तों ने बताया कि सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी की शुरुआत सूरत यात्रा के दौरान ट्रेन में हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. लेकिन यह रिश्ता उनके परिवारों को कभी मंजूर नहीं था. दोस्तों का कहना है कि परिवारवालों ने कभी भी सौरभ और मुस्कान के रिश्ते को सपोर्ट नहीं किया.

घर से भाग गए थे सौरभ और मुस्कान
परिवार के इनकार की वजह से सौरभ और मुस्कान घर से भाग गए थे. इस फरारी के दौरान उनके कुछ दोस्तों ने उनकी मदद भी की थी. हालांकि, अब जब सौरभ की हत्या हो चुकी है, तो ये दोस्त खुलकर सामने आ रहे हैं और मुस्कान और उसके साथी साहिल के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

मुस्कान के अतीत से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं. उसका तंत्र-मंत्र में गहरा विश्वास था और वह घर की दीवारों पर सिंदूर से अजीबोगरीब बातें लिखती थी. उसके व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाए गए थे, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

मुस्कान की फैमिली भी हत्याकांड में शामिल?
सौरभ के दोस्तों ने मुस्कान की फैमिली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मुस्कान के परिवार ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में पूरी मदद की. उन्होंने दावा किया कि मुस्कान को बचाने के लिए उसके माता-पिता ने उसका सरेंडर करवाया, ताकि असली दोषी छिपे रह सकें.

सौरभ के उन दोस्तों ने, जो पहले मुस्कान और साहिल के साथ पतंग उड़ाने और पार्टी करने वाले थे, अब उनके लिए क्रूर से क्रूर सजा की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि इस हत्याकांड के सभी गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके.

मेरठ पुलिस अब इस हत्याकांड के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है और यह देखना होगा कि क्या मुस्कान के परिवार के सदस्यों की संलिप्तता के आरोप सही साबित होते हैं या नहीं. फिलहाल, इस सनसनीखेज मर्डर केस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं.

Location :

Meerut Cantonment,Meerut,Uttar Pradesh

First Published :

March 22, 2025, 15:00 IST

homeuttar-pradesh

सौरभ की मुस्कान से कब हुईं आंखें चार, कैसे शुरू हुआ प्यार? दोस्तों ने खोला राज

Read Full Article at Source