स्‍कूल से घर नहीं लौटी छात्रा, रातभर रही बंद, ग्रामीणों के देखते ही मची सनसनी

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 10:49 IST

Odisha School News: ओडिशा के क्‍योंझर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. क्‍लास 2 की एक बच्‍ची स्‍कूल की खिड़की में फंसी मिली. रातभर वह इसी तरह रही, सुबह जब लोगों ने देखा तो उसे वहां से निकाला गया.

स्‍कूल से घर नहीं लौटी छात्रा, रातभर रही बंद, ग्रामीणों के देखते ही मची सनसनीओडिशा के क्‍योंझर जिले में एक बच्‍ची की गर्दन खिड़की की सलाखों में फंस गई. (X से साभार)

क्‍योंझर. ओडिशा के क्‍योंझर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दूसरी कक्षा की एक बच्ची स्कूल में पूरी रात फंसी रही. मामला जिले के अंजर स्थित सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल का है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को 8 साल की ज्योत्स्ना देहुरी रोज़ की तरह स्‍कूल पढ़ने गई थी. शाम करीब 4 बजे पढ़ाई खत्म होने के बाद स्कूल के शिक्षक और स्टाफ ने भवन को बंद कर दिया, लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं चला कि बच्ची अब भी भीतर मौजूद थी.

छात्रा जब निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए. परिवार ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान बच्ची ने क्‍लासरूम से घर जाने के लिए खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की. उसने शरीर तो निकाल लिया, लेकिन उसका सिर लोहे की सलाखों में फंस गया और वह वहीं पर अटक गई.

रातभर फंसी रही बच्‍ची

बच्‍ची रातभर इसी तरह फंसी अगली सुबह करीब 9 बजे स्कूल की रसोइया जब कक्षा खोलने पहुंची, तब बच्ची को फंसा देख गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर लोहे की ग्रिल को मोड़ा और उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है.

प्रिंसिपल सस्‍पेंड

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अस्थायी प्रिंसिपल गौराहारी महांता को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने कहा कि बच्ची की हालत स्थिर है और उसे मेडिकल देखभाल दी जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

August 23, 2025, 10:48 IST

homenation

स्‍कूल से घर नहीं लौटी छात्रा, रातभर रही बंद, ग्रामीणों के देखते ही मची सनसनी

Read Full Article at Source