स्कॉर्पियो पर आये लोगों ने लड़के को उठा लिया, खौफ से उसकी सांस अटक गई, मगर...

1 week ago

राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में एक लड़के का उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह खेत में गेहूं की फसल तैयार करवा रहा था. हालांकि, साजिशकर्ता अपने मकसद में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया. पूरा मामला जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का बताया जा रहा है. पीड़ित लड़के की पहचान कौशल किशोर के रूप में हुई है. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागकर घर पहुंचा. उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरह साजिशकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया था. लड़के की मानें तो वह खेत में गेहूं का बोझा तैयार करवा रहा था और इसी दौरान कुछ लोग सफेद स्कॉर्पियो से खेत के पास आए और बात करने के बहाने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए.

आखिर कैसे बची पीड़ित की जान
पीड़ित ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने मेरे साथ मारपीट भी की और उसका मोबाइल फोन और सोने का हनुमानी(लॉकेट) छीन लिया. इसके बाद उसे मसौढ़ी ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. युवक के मुताबिक, कमरे में बंद करने के बाद सभी लोग खाना लाने बाहर चला गया. इसी दौरान युवक किसी तरह खिड़की तोड़कर घर से बाहर निकल गया और भागकर घर पहुंचा. यह घटना रविवार की है जो अब सामने आई है. पीड़ित ने बताया कि मुझे मेरे खेत से अपहरण कर लिया गया और मसौढ़ी ले जाकर एक घर में रखा गया. रखवाली कर रहे लोग खाना लाने के लिए जब बाहर गए तो खिड़की तोड़कर मैं मौके से फरार हो गया. मेरे साथ मारपीट भी हुई. मोबाइल फोन और लॉकेट छीन लिया.

इधर, परिजनों को जैसे ही अपहरण की जानकारी मिली थी. रविवार को ही पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान शाम में युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवक के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है. गुमानी बगीचा के निवासी महेश यादव को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश की जा रही है.

क्या कहते हैं घोसी थानाध्यक्ष?
जहानाबाद पुलिस के मुताबिक पकड़ौआ विवाह के लिए अपहरण किया गया था. श्रीपुर के एक लड़का को कुछ लोगों द्वारा शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया गया था. लेकिन लड़का मौके से फरार हो गया. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

क्या होता है पकड़ौआ विवाह?
बता दें कि पकड़ौआ विवाह लड़के की जबरन शादी को कहते हैं. पकड़ौआ विवाह के लिए लड़की के घर वाले लड़के को अगवा करते हैं और जबरदस्ती उसकी अपने घर की लड़की से शादी करा देते हैं. पकड़ौआ विवाह के लिए उन लड़कों को अगवा पकड़ा जाता है जो ठीकठाक नौकरी करते हैं या फिर अच्छे पैसे कमाते हैं. बिहार कई जिलों में यह अब भी प्रचलन में है.

.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Jehanabad news, Kidnapping Case

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 11:30 IST

Read Full Article at Source